शिल्पा शेट्टी ने सिबलिंग्स डे के मौके पर अपने बच्चों का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा अपने भाई वियान के साथ नजर आ रही है। वीडियो में विवान के सिच पर लगी चोट पर समीशा बर्फ के टुकड़े से सेंक दे रही हो।
शिल्पा शेट्टी ने Siblings Day 2023 पर अपने दोनों बच्चों का बेहद प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में समीशा से पूछा जा रहा कि वो क्या कर रही, इसपर वह बताती है कि मैं आइस लग रही हूं। फिर समीशा कहती है- क्यों कि मेरे भाई को यहां चोट लग गई है, इसलिए मैं आइस लगा रही हूं। इसके बाद का विजुअल दिल छू लेने वाला है। वीडियो में समीशा झट से भाई को करीब लाकर कहती है- माय बेबी, माय लिटिल क्यूट बेबी। दोनों के बीच की क्यूट बॉन्डिंग पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं।
दोनों बच्चों का वीडियो शेयर कर शिल्पा ने लिखी ये बात
शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'भाई-बहन सबसे अच्छे होते हैं, भले वो आपके सिर में पंच मारें लेकिन वो चोट पर बर्फ भी लगाते हैं। Sibling’s Day (और हर दिन), मेरे लिए मेरे दिल के इन दोनों हिस्सों को साथ देखने से अधिक मोटिवेट करने वाला कुछ और नहीं है।' इसी पोस्ट में उन्होंने अपनी बहन शमिता शेट्टी पर भी प्यार बरसाया है।
शमिता ने कहा- तुम्हारे बिना लाइफ मैं इमैजिन भी नहीं कर सकती
शमिता शेट्टी ने भी बहन के इस पोस्ट के जवाब में लिखा है- शिल्पा, तुम्हारे बिना लाइफ मैं इमैजिन भी नहीं कर सकती। लोगों ने लिखा है- बहुत प्यारा वीडियो है। काफी लोगों ने बच्चों की परवरिश के लिए शिल्पा शेट्टी की तारीफ भी की है। शिल्पा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की झलकियां पोस्ट किया करती हैं। शिल्पा अपने कल्चर और त्योहारों के अपने बच्चों के साथ जमकर सेलिब्रेट किया करती हैं।
शमिता ने कहा- तुम्हारे बिना लाइफ मैं इमैजिन भी नहीं कर सकती
शमिता शेट्टी ने भी बहन के इस पोस्ट के जवाब में लिखा है- शिल्पा, तुम्हारे बिना लाइफ मैं इमैजिन भी नहीं कर सकती। लोगों ने लिखा है- बहुत प्यारा वीडियो है। काफी लोगों ने बच्चों की परवरिश के लिए शिल्पा शेट्टी की तारीफ भी की है। शिल्पा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की झलकियां पोस्ट किया करती हैं। शिल्पा अपने कल्चर और त्योहारों के अपने बच्चों के साथ जमकर सेलिब्रेट किया करती हैं।
'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगी शिल्पा
बता दें कि शिल्पा शेट्टी निर्देशक और निर्माता रोहित शेट्टी की फेमस अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगी। इस शो की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी घायल भी हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें लंबे समय के लिए रेस्ट लेना पड़ा था। शिल्पा शेट्टी की ये वेब सीरीज ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।