शिक्षक के स्थानांतरण से नाराज विद्यार्थियों ने सड़क पर बैठकर लगाया जाम , 5 घंटे चले विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए छात्र छात्रायें बाद में आनन फानन में जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्थानांतरण आदेश निरस्त
स्वदेश रिपोर्टर
अभय बाजपेई चंदेरी :-
अशोकनगर जिले की चन्देरी तहसील मुख्यालय पर आज सुवह मॉडल स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राओं का एक शिक्षक के स्थान्तरण के विरोध में शक्तिप्रदर्शन देखने को मिला और पांच घण्टे तक विद्यार्थियों ने अपने टीचर का अचानक हुआ स्थान्तरण रुकबाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान कई बच्चे बेहोश भी हो गए। जिसके बाद डीईओ को तत्काल अपना आदेश वापस लेना पड़ा और शिक्षक को फिर से मॉडल स्कूल चन्देरी में कार्य करने का आदेश जारी करना पड़ा।
दरसल देखा जाए तो जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला के द्वार शासकीय मॉडल स्कूल चंदेरी में सेवाय दे रहे शिक्षक विजय सिंह लोधा को मूल संस्था शासकीय हाई स्कूल प्राणपुर में आदेश जारी कर वापस भेज दिया गया था ,क्योंकि प्राणपुर गांव के विद्यार्थियों की मांग थी कि वहां के शिक्षक को वहीं पर पदस्थ रखा जाए लेकिन जैसे ही दूसरे दिन मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं को उक्त आदेश की खबर लगी तो मॉडल स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने चंदेरी के अति व्यस्ततम चौराहा दिल्ली दरवाजे पर जाम लगा दिया , और शिक्षक के स्थानांतरण आदेश निरस्त करने की मांग पर अड़ गए , और यह प्रदर्शन पांच घण्टे तक चला इस दौरान कई छात्र छात्राएं बेहोश भी हो गये आखिरकार 5 घंटे बाद विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को घुटने टेकने पड़े और आनन फानन में शिक्षक का स्थानांतरण निरस्ती का आदेश जारी कर उन्हें शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी में पदस्थ कर दिया