भारतीय सिनेमा में अगर आप शानदार निर्देशकों की बात करते हैं तो एक नाम डायरेक्टर शेखर कपूर का भी आता है। शेखर फिल्मों में अपने एक्सपेरिमेंट करने की क्षमता को सिल्वर स्क्रीन पर पेश करना अच्छी तरह जानते हैं। शेखर कपूर जिनकी फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' की सफलता के बाद जल्द ही भारतीय सिनेमा में दोबारा निर्देशन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। शेखर को अपनी इस फिल्म के लिए जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। Masoom... The New Generation के साथ शेखर कपूर एक बार फिर से दर्शकों पर जादू चलाने के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रहे हैं।मासूम के सीक्वल 'मासूम...द न्यू जनरेशन' की स्क्रिप्ट का निर्माण
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 'शेखर कपूर काफी सफलतापूर्वक फिल्म मासूम के सीक्वल 'मासूम...द न्यू जनरेशन' की स्क्रिप्ट का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म कल्ट क्लासिक 'मासूम' का सीक्वल होगा। शेखर जल्द ही इस फिल्म की घोषणा कर सकते हैं। हाल ही में शेखर कपूर भारत में थे और अपकमिंग फिल्म के तैयारी कर रहे हैं।'शेखर कपूर की 'मासूम' 21 अक्टूबर 1983 को रिलीज हुई थी
शेखर कपूर द्वारा निर्देशित 'मासूम' 21 अक्टूबर 1983 को रिलीज हुई थी उसे बड़े पर्दे पर उतरते ही भारतीय सिनेमा में कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला था। इतना ही नहीं शेखर की 'क्वीन' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्मों ने भी इंडियन सिनेमा पर एक अलग ही छाप छोड़ी है, जिन्हें लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं।
शेखर कपूर को मिल चुका है ऑस्कर अवॉर्ड
बता दें कि कपूर ने भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनैशनल स्टेज पर भी 'एलिज़ाबेथ' और 'एलिज़ाबेथ: द गोल्डन ऐज' जैसी फिल्मों से सिनेमा का लैंडस्केप ही बदलकर रख दिया। और इतना ही नहीं सिनेमा के प्रति अपनी कला और निष्ठा के कारण सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड ऑस्कर भी अपने नाम किया। शेखर ने केट ब्लैंचेट, एडी रेडमायने और हीथ लेजर जैसे दिग्गजों के साथ भी उम्दा काम किया है।