'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला 'बिग बॉस 13' में नजर आने के बाद फिर से सुर्खियों में रहने लगी हैं। कभी बबाक बयान तो कभी बिंदास फोटोज की वजह से एक्ट्रेस खबरों में छाई रहती हैं। फिलहाल शेफाली की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। इन तस्वीरों में शेफाली अकेली नहीं हैं बल्कि उनके साथ पति पराग त्यागी भी मौजूद हैं। दोनों ने यह फोटोशूट एक स्विमिंग पूल में करवाया है। दरअसल, शेफाली और पराग इन दिनों गोवा घूम रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस ने गोवा वेकेशन की ढेर सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। लेकिन उनकी इस नई तस्वीर ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। पूल में शेफाली और पराग की मस्ती फैंस को खूब पसंद आ रही है।
जलपरी बनीं शेफाली
शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस को एंटरटेन करने का एक मौका नहीं छोड़ती। शेफाली की वायरल हो रही नई तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'समर मुड।' शेफाली की इन तस्वीरों को देख कोई उन्हें जलपरी तो कोई हुस्न की मल्लिका बता रहा है।
फैंस का रिएक्शन
वायरल हो रही तस्वीरों में शेफाली नीले रंग मोनोकिनी बिकिनी में नजर आ रही हैं जबकि पराग भी शर्टलेस दिख रहे हैं। इन फोटोज में दोनों पूल में मस्तीभरे पोज दे रहे हैं। हालांकि, इन तस्वीरों पर यूजर्स के कॉमेंट भी काफी फनी और मजेदार हैं। एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'इतनी अच्छी जल परी को देख रहा था और पीछे से ये काला जिंगा कहा से आ गया।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके पति किस्मतवाले हैं।' एक यूजर का ध्यान शेफाली के हाथ पर भी गया। यूजर ने कॉमेंट में लिखा, 'ये हाथ पर कटने का निशान है क्या?'
शेफाली की शादी
शेफाली और पराग ने साल 2014 में शादी की थी। इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। कुछ सालों तक इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया फिर सात फेरे ले लिए। इस कपल की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं। इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग देख फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है।