पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले 5 साल
में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ (Best Agrolife)
है। कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 18 रुपये से बढ़कर 1200 के पार पहुंच गए
हैं। बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयरों ने इस पीरियड में 6500 पर्सेंट से अधिक का
रिटर्न दिया है। अब दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने मल्टीबैगर एग्रीकल्चर
स्टॉक बेस्ट एग्रोलाइफ में हिस्सेदारी खरीदी है।
आशीष कचौलिया ने खरीदे 3.18 लाख शेयर
शेयर बाजार में 'बिग व्हेल' के नाम से मशहूर दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया
ने बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड (Best Agrolife) के 318000 शेयर खरीदे हैं।
कचौलिया ने 30 अगस्त 2022 को एक बल्क डील में यह शेयर खरीदे हैं। आशीष
कचौलिया ने 940.88 रुपये प्रति शेयर के मार्केट प्राइस पर कंपनी के स्टॉक
खरीदे हैं। दिग्गज इनवेस्टर ने इस मल्टीबैगर एग्रो स्टॉक में 29,91,99,840
रुपये का इनवेस्टमेंट किया है।
5 साल में ही 1 लाख के बन गए 68 लाख रुपये
बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर 1 सितंबर 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में
18.15 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2022 को बीएसई में
1240 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में
निवेशकों को 6721 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 5
साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए
रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 68.31 लाख रुपये होता।
शुरुआत से लेकर अब तक 7700% से ज्यादा रिटर्न
बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 7760 पर्सेंट के करीब
रिटर्न लोगों को दिया है। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2016 को बॉम्बे स्टॉक
एक्सचेंज में 15.74 रुपये के स्तर पर थे। बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर 1 सितंबर
2022 को बीएसई में 1240 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के
शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1399.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों
का 52 हफ्ते का लो-लेवल 711.90 रुपये है।