'बिग बॉस 16' और आजकल 'बेकाबू' सीरियल से चर्चा में रहने वाले शालीन भनोट के घर नया मेहमान आया है। जी हां, ये मेहमान है, उनकी लग्जरी कार। एक्टर का 10 साल का सपना पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि उनके घर गाड़ी तो पहले भी थी लेकिन रेड कलर की कोई कार नहीं हुआ करती थी। वह पिछले दस साल से रेड कार लेने के बारे में सोच रहे थे। शालीन भनोट ने ये भी बताया कि जब वह पहली बार मुंबई आए थे तो वह बाइक पर थे। मगर अपनी मेहनत और जुनून से अपना समय बदला। आइए दिखाते हैं शालीन भनोट की नई कार और उनका रिएक्शन।
शालीन भनोट ने SUV को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है। Mahindra Scorpio-N मॉडल कार की कीमत करीब 25 लाख रुपये तक बताई जाती है। जो देखने में काफी अट्रैक्टिव और तमाम लेटेस्ट फीचर के साथ बाजार में मौजूद है। बाइक से मुंबई आए थे
हमारी सहयोगी वेबसाइट ई-टाइम्स के साथ बातचीत में Shalin Bhanot ने बताया, 'मैंने अपनी पहली कार जबलपुर से खरीदी थी। मैं मुंबई बाइक से आया था। तब मैं कुछ खरीदने की हैसियत में नहीं था। आज भी मेरे पा वो बाइक है। मेरे पास कई कार हैं मगर लाल कार नहीं थी। पिछले दस साल का ये सपना पूरा हो गया है।'
पैरेंट्स के साथ कार लेने पहुंचे शालीन भनोट
शालीन भनोट अपने पैरेंट्स के साथ नी कार लेने पहुंचे। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लो एक और गाड़ी आ गई। सभी का धन्यवाद।' उन्होंने बताया कि उनके साथ बेकाबू की कास्ट इस भी दौरान मौजूद थे। क्योंकि बेकाबू सीरियल और यहां के लोग उनके लिए काफी मायने रखते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर शालीन को तुरंत बधाई मिलने का तांता लग गया।
बेकाबू पर कर रहे फोकस
शालीन भनोट ने अपने कामकाज को लेकर कहा कि वह फिलहाल किसी रियालिटी शो के बारे में नहीं सोच रहे हैं। वह अपना 100 फीसदी इस शो को देना चाहते हैं। मैं रोज एपिसोड देखता हूं। खुद को बेहतर बनाता हूं।