'शैतान', 'आई लव यू', 'एक्‍सट्रैक्‍शन 2', इस वीकेंड 9 फिल्‍में और सीरीज, क्‍या देखेंगे आप?

Updated on 16-06-2023 08:48 PM
वीकेंड आते ही OTT पर हलचल बढ़ जाती है। खाली समय में अब एंटरनेटमेंट की दुनिया में हर हफ्ते कुछ न कुछ नया होता है। इस वीकेंड भी कुछ ऐसा ही माहौल है, बल्‍क‍ि इस बार हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के पास OTT पर परोसने के लिए इतना मसाला है कि पूछ‍िए मत। इस वीकेंड हमें रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर थ्र‍िलर और रियलिटी शोज तक का दम देखने को मिलेगा। क्रिस हेम्‍सवर्थ की 'एक्‍सट्रैक्‍शन 2', रकुल प्रीत सिंह की 'आई लव यू', मनीष पॉल की 'रफूचक्‍कर' से लेकर सलमान खान 'बिग बॉस ओटीटी 2' लेकर आ रहे हैं। एक के बाद एक 9 फिल्‍में, वेब सीरीज और र‍ियलिटी शो। तो आइए, बिना देर किए लिस्‍ट देखते हैं और अभी तय कर लेते हैं कि इस वीकेंड क्‍या देखने का प्‍लान बनता है।

Black Mirror Season 6 (Netflix - June 15, 2023)

पॉपुलर वेब सीरीज 'ब्‍लैक मिरर' की इस वीकेंड छठे सीजन के साथ वापसी हुई है। इस थ्र‍िलर सीरीज के अगले सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। नेटफ्ल‍िक्‍स पर 15 जून से 'ब्‍लैक मिरर 6' की स्‍ट्रीमिंग शुरू हो गई है। शो के कास्‍ट में एनी मर्फी, सलमा हायेक, रॉब डेलाने, बेन बार्न्स और माइकल सेरा हैं।
Rafuchakkar (JioCinema - June 15, 2023)
जियो सिनेमा पर मनीष पॉल की डेब्‍यू वेब सीरीज 'रफूचक्‍कर' की स्‍ट्रीमिंग शुरू हो गई है। 15 जून को सीरीज के दो एपिसोड आए हैं, जबकि आगे हर दिन एक नया एपिसोड स्‍ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में मनीष पॉल एक बहरुपिया ठग की भूमिका में हैं। सीरीज में मनीष पॉल के अलावा भावशील साहनी, प्रिया बापट, सुशांत सिंह और लेखा प्रजापति प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Shaitan (Disney+ Hotstar - June 15, 2023)
'शैतान' मूल रूप से एक तेलुगू फिल्‍म है। 15 जून से यह 'डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार' पर हिंदी में भी स्‍ट्रीम हो रही है। कामाक्षी भास्करला, ऋषि, देवयानी, अनीशा दामा, जफर सादिक और नितिन प्रसन्ना जैसे एक्‍टर्स से सजी इस फ‍िल्‍म की कहानी हत्यारों के ऊपर है। कहानी में एक के बाद एक कई कोल्‍ड-ब्‍लडेड मर्डर हो रहे हैं।

Jee Karda (Prime Video - June 15, 2023)
तमन्‍ना भाटिया इन दिनों 'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' और विजय वर्मा संग इश्‍क की चर्चा से खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं। इसी बीच गुरुवार, 15 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी नई वेब सीरीज 'जी करदा' भी रिलीज हुई है। कहानी दोस्‍तों, प्‍यार और शादी पर फोकस है। इस सीरीज के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था।
I Love You (Jio Cinema - June 16, 2023)
जियो सिनेमा पर शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह की नई फिल्‍म 'आई लव यू' भी रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक थ्र‍िलर है, जिसमें रकुल के साथ पवैल गुलाटी लीड रोल में हैं। कहानी एक इंड‍िपेंडेंट लड़की की है, जो एक अपने दम पर खुशहाल जिंदगी जी रही है। तभी उसकी जिंदगी में एक लड़का आता है। दोनों को प्‍यार होता है, लेकिन देख‍ते ही देखते इस प्‍यार का जुनून जोख‍िम बन जाता है।
Extraction 2 (Netflix - June 16, 2023)
शुक्रवार, 16 जून को नेटफ्ल‍िक्‍स पर क्रिस हेम्‍सवर्थ की फिल्‍म 'एक्‍सट्रैक्‍शन 2' रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म के पहले पार्ट में रणदीप हुड्डा भी थे। 'एक्सट्रैक्शन' की अपार सफलता के बाद डायरेक्‍टर सैम हारग्रेव 'एक्सट्रैक्शन 2' लेकर आए हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ के साथ गोलशिफतेह फरहानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पहले सीजन में किसी तरह जिंदगा बचे रेक की वापसी हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई ब्लैक ऑप्स के लिए काम कर चुका यह भाड़े का सैनिक इस बार नए घातक मिशन पर है।

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म सोनी लिव पर 16 जून को ऐश्‍वर्या राजेश की फिल्‍म 'फरहाना' भी रिलीज हो रही है। यह फिल्‍म पिछले दिनों खूब व‍िवादों में भी थी। इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राजेश ने एक ऐसी मुस्‍ल‍िम लड़की का किरदार निभाया है, जो एक कॉल सेंटर में काम करती है। यह कॉल सेंटर रात के उन पलों में कॉलर्स को सेक्‍स टॉक करने की सुविधा देता है।
King the Land (Netflix - June 17, 2023)
ओटीटी पर धीरे-धीरे के-ड्रामा देखने वाले दर्शकों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। नेटफ्ल‍िक्‍स पर 'किंग द लैंड' की स्‍ट्रीमिंग श‍न‍िवार, 17 जून को शुरू होगी। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसकी कहानी नफरत से प्यार बदलते रिश्ते पर आधारित है। कहानी में एक बिजनसमैन है, जो एक लग्‍जरी होटल कॉर्पोरेशन 'द किंग ग्रुप' का वारिस है। इस ड्रामा में इम यून-आह और ली जून-हो लीड रोल में हैं।

Bigg Boss OTT 2 (Jio Cinema - June 17, 2023)

र‍ियलिटी शोज में दिलचस्‍पी है तो आपके लिए इस हफ्ते सलमान खान आ रहे हैं। जी हां, जियो स‍िनेमा पर 17 जून को 'बिग बॉस ओटीटी 2' का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। सलमान खान शो को होस्‍ट करेंगे। जबकि नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की बीवी आलिया से लेकर शीजान खान की बहन फलक नाज समेत 13 कंटेस्‍टेंट बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.