बॉलीवुड की प्यारी और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार रहीं दिव्या भारती भले आज हमारे बीच न हों लेकिन उनको लेकर फैन्स में आज भी दीवानगी है। दिव्या भारती केवल अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग को लेकर भी खूब चर्चा में रहा करती थीं। दिव्या का करियर छोटा रहा लेकिन बड़ा ही शानदार। फिर अचानक दिव्या भारती के मौत की खबर ने सबको सन्न करके रख दिया। शाहरुख खान दिव्या भारती के साथ फिल्म 'दिल आशना है' और 'दीवाना' में नजर आए थे और दोनों की जोड़ी लोगो को खूब भाई थी। शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में वो किस्सा सुनाया था जब उन्हें उनकी हिरोइन दिव्या भारती की डेथ की खबर मिली थी।
दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल, 1993 को हुई थी और आज बुधवार को उनकी 30वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे और कब उन्हें दिव्या के मौत की खबर मिली थी।
शाहरुख खान ने बताया कैसे मालूम पड़ी ये खबर
इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि वह दिल्ली में सो रहे थे। उन्होंने कहा, 'टीवी पर ऐसी दीवानगी गाना बज रहा था तो मुझे लगा मैं बड़ा स्टार बन चुका हूं, क्योंकि वो फिल्म काफी हिट हुई थी। अचानक ये गाना बजा और इसी से सुबह-सुबह मेरी नींद खुली और तभी उन्हें मालूम पड़ा कि वह मर चुकी हैं। दिव्या खिड़की से नीचे आ गिरी थीं।' एनडीटीवी से बातचीत में शाहरुख खान ने कहा था कि ये एक बहुत बड़ा शॉक था क्योंकि वे दोनों साथ में एक और फिल्म करने वाले थे।
शाहरुख ने बताया था कैसी एक्ट्रेस थीं दिव्या भारती
शाहरुख ने ये भी कहा था कि एक एक्टर के तौर पर दिव्या भारती काफी स्टनिंग थीं। शाहरुख के मुताबिक, जहां वो सीरियस किस्म के थे वहीं दिव्या बेहद चुलबुली और फ़न लविंग थीं। उन्होंने बताया था कि जब दिव्या ने उन्हें पूरा का पूरा इंस्टिट्यूशन बताया था तो उनकी ये बात दिल को छू गई थीं।14 साल की उम्र में की पहली फिल्म
दिव्या ने 14 साल की उम्र में साल 1990 में तमिल फिल्म Nila Pennae' से डेब्यू किया था। बॉलीवुड में 'विश्वात्मा' और 'सात समंदर पार' से पहले उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया था।