शाहरुख खान अक्सर जब भी इंटरव्यू दिया करते हैं वो अपनी मां का नाम लेना नहीं भूलते। शाहरुख खान की हर बात में से साफ दिखता है कि वह अपने पैरेंट्स से कितना प्यार करते हैं। शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया है जिसमें वो ये दिखा रहे हैं कि कैसे वह हमेशा अपने माता-पिता की फोटो अपने सीने से लगाए रखते हैं।
शाहरुख खान का ये थ्रोबैक वीडियो एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस वीडियो में शाहरुख खान अपने गले से लगे लॉकेट को खोलकर दिखा रहे हैं। शाहरुख खान ने दिखाया है कि कैसे वो अपने दिवंगत पिता मीर ताज मोहम्मद खान और दिवंगत मां लतीफ फातिमा खान की फोटो हर वक्त अपने साथ रखते हैं।
शाहरुख ने माता-पिता दोनों की झलक दिखाई
शाहरुख इस वीडियो में अपना लॉकेट खोलकर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं और जब वह खुल जाता है तो कैमरे के सामने वह माता-पिता दोनों की झलक दिखाते हैं। यह वीडियो उस दौरान की है जब साल 2017 में उनकी फिल्म 'रईस' का प्रमोशन कर रहे थे। इस वीडियो पर उनके फैन्स अपने चहेते सितारे पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।
पापा के बाद साल 1990 में मां भी चल बसीं
बता दें कि शाहरुख खान ने साल 1981 में अपने पिता को खो दिया था और फिर साल 1990 में मां भी चल बसीं। शाहरुख ने तब फिल्मी दुनिया से पहले टीवी में डेब्यू किया था और वह चाहते थे कि अपनी मां को अपना पहला फेमस शो दिखा सकें। हालांकि, उस वक्त शाहरुख की मां हॉस्पिटलाइज थीं और हॉस्पिटल से उनका उनके शो 'सर्कस' दिखाने की परमिशन भी ली गई थी। हालांकि, शाहरुख की मां की हालत तब इतनी खराब थी कि वह टीवी पर अपने ही बेटे को पहचान नहीं पाईं। इसे लेकर शाहरुख खान अपने इंटरव्यू में अपना दर्द बता चुके हैं।
फिल्म 'डंकी' की रिलीज तैयारी कर रहे हैं शाहरुख
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' इसी साल 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। फिल्म में तापसी पन्नू , सतीश शाह और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी इमिग्रेशन के इर्द-गिर्द घूमती है।