'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' फेम एक्टर शहीर शेख इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। उनके सारे शोज बहुत ही ज्यादा फेमस रहे हैं। शहीर की लड़कियों के बीच काफी फैन फॉलोइंग है। हालांकि शहीर शादीशुदा हैं और साथ ही एक प्यारी सी बेटी के पिता भी हैं। वैसे तो शहीर ने कभी भी अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। शायद वो फिलहाल ऐसा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन गलती से ही सही शहीर से कुछ ऐसा हो गया कि वो इस बार बेटी का चेहरा नहीं छिपा पाए। एक वीडियो में शहीर शेख केन्या में घूम रहे थे, जहां वो बेटी को गोद में लिए एंजॉय कर रहे थे और उसका चेहरा लोगों को दिख गया।
बेटी के साथ डिज्नीलैंड में शहीर
शहीर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जहां वह और अनाया स्लाइड्स के मजे ले रहे थे और एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहे थे। शहीर ने कैप्शन में लिखा- टोक्यो में अपने प्यार के साथ। मुझे नहीं पता कि कौन ज्यादा एक्साइटेड था। अनाया डिज्नी लैंड जा रही है या मैं अनाया के साथ डिज्नी लैंड जा रहा हूं।
शहीर शेख के शोज
शहीर के को-स्टार और एक्टर सौरभ जैन ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया। यहां तक कि शहीर के फैंस भी दोनों को देखकर खुशी से पागल हो रहे हैं और वीडियो में अनाया को देखकर बहुत खुश भी हुए। वर्कफ्रंट पर शहीर टीवी शो 'वो तो है अलबेला' में हिबा नवाब के साथ कान्हा के रोल में हैं। शहीर ने 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में लंबे समय तक काम किया और ये रोल उनका अब तक का बेस्ट था।