सभी की निगाहें विक्की कौशल और सारा अली खान पर हैं क्योंकि वे सभी अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज के लिए तैयार हैं। एक्टर्स ने हाल ही में मुंबई में एक धमाके के साथ अपनी फिल्म के प्रचार की शुरुआत की, जब उन्होंने रिक्शा में पहुंचकर जुहू बीच पर अपना ट्रेलर बहुत ही नए अंदाज में लॉन्च किया। खैर, अब जब सारा कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी पहली शिरकत के साथ बिजी हैं, तो विक्की कौशल ने प्रमोशन जारी रखने के लिए सारा भार अपने ऊपर ले लिया है। बीती रात वह मुंबई के एक मॉल में मौजूद थे, जहां उन्होंने फैंस से बातचीत की। वहीं उन्हें एक सरफिरी फैन मिल गई जिसने विक्की के लिए क्या कुछ नहीं कहा।
मुंबई के एक मॉल में प्रमोशनल इवेंट के दौरान Vicky Kaushal को-स्टार सारा अली खान के बिना अकेले मौजूद थे। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सारा कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग ले रही हैं और वो मुंबई में नहीं थीं, इसलिए विक्की अकेले ही 'जरा हटके जरा बचके' का प्रचार कर रहे थे। जब वह मंच पर अपने फैंस के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी उनकी एक फीमेल फैन ने आकर उनके लिए प्यार जाहिर करना शुरू कर दिया। उसने विक्की के लिए ऐसी चीजें और बातें कहीं कि वो भी शर्म से लाल हो गए।
विक्की की सरफिरी फैन
स्टेज पर आते ही विक्की की फीमेल फैन ने उनसे कहा, 'इन्होंने कहा कि कटरीना इनकी जान है पर विक्की कौशल मेरे जान हैं। इस जनम में कटरीना इनकी हो गई लेकिन अगले सारे जनम में ये बस मेरे होंगे। आई लव यू विक्की।' इसके बाद उसने विक्की को जोर से गले लगाया और रोने लगी। इसके बाद विक्की ने उसके सामने सिर झुकाकर हाथ जोड़े और फैन को सम्मान दिया।
'जरा हटके जरा बचके' के बारे में
'ज़रा हटके ज़रा बचके' में विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल्स में हैं। यह एक रोमांचक फैमिली ड्रामा है। लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने हाल ही में एक गाना 'फिर और क्या चाहिए' रिलीज किया है और फैंस ने इसे बहुत पसंद किया है। यह गाना कुछ ही दिनों में चार्टबस्टर बन गया है।