राखी सावंत की नौटंकी एक बार फिर इंटरनेट पर छाई नजर आ रही है। इस बार राखी सावंत एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी पर पैसे लुटाती दिख रही हैं। खुद को एंटरटेनमेंट का पैकेज बताने वालीं राखी सावंत इस बार जो करती दिख रही हैं, उसपर लोग भड़क उठे हैं। इस वीडियो में राखी एक पायलट पर नोट उड़ाती दिख रही हैं और इस बार इनकी नौटंकी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई।Rakhi Sawant Airport Video: राखी सावंत का ये नया वीडियो फेमस पपाराजी विरल भयानी के अकाउंट पर शेयर किया गया है। एयरपोर्ट से राखी सावंत की ढेर सारी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूटता दिख रहा है। एयरपोर्ट पर राखी सावंत काफी ड्रामा क्रिएट करती दिख रही हैं। राखी हाथ में नोट लेकर राखी पायलट के ऊपर उड़ा रही हैं। इसी वीडियो पर लोगों का गुस्सा भी उमड़ पड़ा है।लोगों ने कहा- इस घटिया व्यवहार के लिए राखी सावंत को जेल हो
लोगों ने कहा है कि इस घटिया व्यवहार के लिए राखी सावंत को जेल होनी चाहिए। एक यूजर ने कहा है- ये पैसे की बारिश कर रही है, मां के इलाज के लिए रो-रो कर अम्बानी से रिक्वेस्ट कर रही थी कि पैसे दे दो। एक ने कहा है- ये तो 20 रुपये के नोट हैं, पायलट का इनकम कितना और राखी का नखरा कितना। एक अन्य यूजर ने कहा है- इनका वीडियो कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन ये तो अब तक का सबसे वाहियात है। एक ने कहा है- शर्म करो राखी, आपको पैसों की इज्जत नहीं है।
राखी की इस हरकत को लोग चीप बता रहे हैं
एक और यूजर ने कहा है- खुद की नहीं तो कम से कम इस पायलट के इज्जत का तो खयाल रख लेतीं। लोगों ने इसे काफी चीप और घटिया एक्ट बताया है।
आदिल से तलाक फाइनल होने के बाद भी राखी का ड्रामा नहीं आया था लोगों को पसंद
हाल ही में राखी आदिल से तलाक फाइनल होने के बाद जश्न मनाती दिखी थीं। राखी का वीडियो सामने आया था जिसमें वह दुल्हन की तरह सजकर ढोल पर खुशी से नाचती दिख रही थीं। अब लोग ये भी कह रहे हैं कि राखी का शादी, तलाक सारा नाटक खत्म हो गया तो अब उनके पास कुछ नहीं, इसलिए ऐसा सब एक्ट कर रही हैं।