फिर साथ दिखेंगे फवाद और सनम
फवाद और Sanam Saeed आठ साल बाद एक बार फिर से साथ में काम करने जा रहे हैं। वे टीवी शो Barzakh में नजर आएंगे। 'बरजख' को आसिम अब्बासी ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने 'जिंदगी' की पहली पाकिस्तानी ऑरिजनल Churails और फीचर फिल्म 'केक' का भी निर्देशन किया था।
10 साल पहले आया था शो
'जिंदगी गुलजार है' सीरियल साल 2012 से 2013 में टेलिकास्ट हुआ था। इसमें सनम सईद ने कशफ, फवाद खान ने जारून का दमदार किरदार निभाया था। इस पाकिस्तानी टीवी सीरीज को सुल्ताना सिद्दीकी ने डायरेक्ट किया था। इसे पाकिस्तान के अलावा इंडिया और बांग्लादेश में भी खूब प्यार मिला था।