धनुष साउथ और बॉलीवुड के भी जाने-माने एक्टर हैं। उन्होंने 'असुरन', 'वाथी', 'वेलैइल्ला पट्टाधर', और 'थिरुचित्रम्बलम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते। आज एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया और उन्हें बीयर्ड अवतार में देखा गया। उन्होंने लंबे बालों और दाढ़ी में अपने नए लुक से सबका ध्यान खींचा। कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि धनुष, 'पुष्पा' के लुक की कॉपी कर रहे हैं।
Dhanush को सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया। उन्हें पूरी बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों में देखा गया। पपाराज़ी से घिरे एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही वो अपने बालों को हवा में उड़ा रहे थे। एक्टर ने पिंक स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट पहन रखा था। Vaathi एक्टर ने अपने रग्ड लुक के साथ ब्लैक सनग्लासेस भी कैरी किए हुए थे।
धनुष ने लुक से सबको चौंकाया
धनुष ने अपने लुक से सभी को हैरान जरूर कर दिया। यह उनकी आने वाली फिल्म के लिए उनका नया लुक है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उनकी आने वाली फिल्म 'कैप्टन मिलर' के एक हालिया पोस्टर में उन्हें बन और दाढ़ी में भी दिखाया गया है।
धनुष की 'कैप्टन मिलर'
धनुष फिलहाल अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'वाथी' की सफलता एंजॉय कर रहे हैं। अगली बार धनुष अरुण मथेस्वरन की एक्शन फिल्म 'कैप्टन मिलर' में दिखाई देंगे। फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार और सुदीप किशन लीड रोल में हैं। प्रियंका अरुल मोहन फिल्म में एक्ट्रेस हैं। 'कैप्टन मिलर' का फर्स्ट-लुक पोस्टर जून में रिलीज़ किया जाएगा और टीज़र भी जुलाई में रिलीज़ किया जाएगा।धनुष की आने वाली फिल्में
एक्टर के पास तेलुगु डायरेक्टर शेखर कम्मुला के साथ भी एक फिल्म है। उन्होंने क्लासिक 'कर्णन' के बाद मारी सेल्वराज के साथ अगली फिल्म की घोषणा की। वह कथित तौर पर वेत्रिमारन के डायरेक्शन में बनी 'वडा चेन्नई' सीक्वल के दूसरे पार्ट के लिए भी तैयार हैं।