श्वेता तिवारी ने जहां टीवी की दुनिया में नाम कमाया और अपनी एक अलग पहचान बनाई, वहीं उनकी लाडली बेटी पलक तिवारी बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं। पलक तिवारी, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। पलक तिवारी भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और रोजाना कभी इंस्टाग्राम रील्स तो कभी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। पलक तिवारी इस समय अपने एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने हाल ही करवाया। लेकिन तस्वीरों से ज्यादा मम्मी श्वेता तिवारी के कमेंट की चर्चा हो रही है।
Palak Tiwari ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें पलक स्माइल करते हुए 'पुष्पा' का सिग्नेचर स्टाइल भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। जहां फैन्स ने पलक तिवारी के इस अंदाज की तारीफ की, वहीं मम्मी Shweta Tiwari ने मजाक ही उड़ा दिया। श्वेता तिवारी ने बेटी को इन कपड़ों में देखकर क्या कहा, यह पलक ने खुद अपने पोस्ट में कैप्शन में लिखा है।
श्वेता तिवारी का मजेदार कमेंट
श्वेता तिवारी ने बेटी पलक को देखकर कहा, 'न्यूटेला बनके क्यों घूम रही है?' वहीं एक फैन ने लिखा है, 'झुकेगा नहीं साला'। एक यूजर ने लिखा है, 'हमको लगता है कि मेकअप को आप लगाती नहीं, मेकअप को आप खाती हैं।' पलक तिवारी की इन तस्वीरों पर काफी मजेदार कमेंट हैं।पर्सनल लाइफ की चर्चा, इब्राहम संग डेटिंग?
पलक तिवारी के बॉलीवुड डेब्यू की पिछले कुछ साल से चर्चा है। पहले वह 'रोज़ी: द सेफरन चैप्टर' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली थीं। इस फिल्म से पलक का फर्स्ट लुक भी सामने आया था। हालांकि फिल्म को लेकर अभी और अपडेट नहीं है। पलक तिवारी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्हें कई बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ स्पॉट किया गया है। डेब्यू से पहले ही उनके लिंकअप की चर्चा होने लगी है। पलक से जब लिंक-अप को लेकर पूछा गया था उन्होंने कहा था कि प्यार सोच-समझकर नहीं होता और अभी उनका फोकस करियर पर है।