हाल ही में एक्टर अजय देवगन का एक वीडियो सामने आया है। यह अजय की अपकमिंग फिल्म भोला के सेट का है, जिसमें वो स्कूटी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय को सेट पर देख अचानक भीड़ उनके पीछे दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। अजय ने खुद ये वीडियो शेयर करते हुए फैंस को प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा। साथ ही गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट पहनने की सलाह दी।
गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट लगाने की दी सलाह
वीडियो
शेयर करते हुए अजय ने लिखा- ‘अच्छा लगता है जब भीड़ आपका किसी सही वजह से
पीछा कर रही हो। गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें शूटिंग की वजह से मैंने
हेलमेट नहीं पहना था।’ अजय के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे
हैं।
अजय देवगन है फिल्म भोला के डायरेक्टर
बेशक
अजय देवगन के भांजे दानिश गांधी उन्हें असिस्ट कर रहें हैं। वो आगे चल
बतौर डायरेक्शन अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। अजय देवगन की अगले साल के
मिड तक चार फिल्मों की लइानअप है। वो थैंकगॉड, दृश्यम2 और मैदान हैं। इनकी
रिलीज के मद्देनजर भोला की तारीख तय होगी। बहरहाल, सेट पर मौजूद सूत्रों की
मानें तो इस फिल्म के डायरेक्टर अजय देवगन खुद हैं।
पुलिस के रोल में नजर आएंगी तब्बू
इस
रीमेक में मूल फिल्म कैथी के मुकाबले कई चेंजेंज हैं। मिसाल के तौर पर मूल
फिल्म में पुलिस अफसर का रोल मेल एक्टर नरेन ने प्ले किया था। उस किरदार
से नरेन को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। रीमेक में वह रोल तब्बू को दिया गया
है। इस तरह हाल फिलहाल वो दृश्यम 2 के अलावा इस फिल्म में भी बतौर पुलिस
ऑफिसर नजर आएंगी। विलेन वाला रोल दीपक डोबरियाल को दिया गया है। हाल के
बरसों में दीपक डोबरियाल फिल्म दबंग में हार्डकोर विलेन के रोल में नजर आए
थे।
तमिल फिल्म की रीमेक है भोला
अजय
देवगन की फिल्म भोला तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में
साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को लोकेश
कनगराज ने निर्देशित किया था। साल 2019 में आई इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को
दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
अजय की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट
की बात करें तो अजय अगले साल कई फिल्मों दिखाई देंगे। 18 नवंबर को दृश्यम 2
ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। इसके अलावा अजय जल्द ही भोला फिल्म में नजर
आएंगे, ये साउथ की फिल्म कैथी की रीमेक है। इसके अलावा अजय स्पोर्ट्स
ड्रामा मैदान में दिखेंगे। अगले साल ही अजय की फिल्म किट्टी भी बॉक्स ऑफिस
पर दस्तक देगी। इसके अलावा अजय रोहित की फिल्म सिंघम 3 में भी दिखाई देंगे।
ऐसे में अजय के लिए अगला साल काफी बिजी होने वाला है।