अजय को भोला के सेट पर देख पीछे भागी भीड़ फैंस को कहा शुक्रिया

Updated on 04-12-2022 06:25 PM

हाल ही में एक्टर अजय देवगन का एक वीडियो सामने आया है। यह अजय की अपकमिंग फिल्म भोला के सेट का है, जिसमें वो स्कूटी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय को सेट पर देख अचानक भीड़ उनके पीछे दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। अजय ने खुद ये वीडियो शेयर करते हुए फैंस को प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा। साथ ही गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट पहनने की सलाह दी।

गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट लगाने की दी सलाह
वीडियो शेयर करते हुए अजय ने लिखा- ‘अच्छा लगता है जब भीड़ आपका किसी सही वजह से पीछा कर रही हो। गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें शूटिंग की वजह से मैंने हेलमेट नहीं पहना था।’ अजय के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

अजय देवगन है फिल्म भोला के डायरेक्टर
बेशक अजय देवगन के भांजे दानिश गांधी उन्हें असिस्ट कर रहें हैं। वो आगे चल बतौर डायरेक्शन अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। अजय देवगन की अगले साल के मिड तक चार फिल्मों की लइानअप है। वो थैंकगॉड, दृश्यम2 और मैदान हैं। इनकी रिलीज के मद्देनजर भोला की तारीख तय होगी। बहरहाल, सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के डायरेक्टर अजय देवगन खुद हैं।

पुलिस के रोल में नजर आएंगी तब्बू
इस रीमेक में मूल फिल्म कैथी के मुकाबले कई चेंजेंज हैं। मिसाल के तौर पर मूल फिल्म में पुलिस अफसर का रोल मेल एक्टर नरेन ने प्ले किया था। उस किरदार से नरेन को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। रीमेक में वह रोल तब्बू को दिया गया है। इस तरह हाल फिलहाल वो दृश्यम 2 के अलावा इस फिल्म में भी बतौर पुलिस ऑफिसर नजर आएंगी। विलेन वाला रोल दीपक डोबरियाल को दिया गया है। हाल के बरसों में दीपक डोबरियाल फिल्म दबंग में हार्डकोर विलेन के रोल में नजर आए थे।

तमिल फिल्म की रीमेक है भोला
अजय देवगन की फिल्म भोला तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया था। साल 2019 में आई इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

अजय की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय अगले साल कई फिल्मों दिखाई देंगे। 18 नवंबर को दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। इसके अलावा अजय जल्द ही भोला फिल्म में नजर आएंगे, ये साउथ की फिल्म कैथी की रीमेक है। इसके अलावा अजय स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान में दिखेंगे। अगले साल ही अजय की फिल्म किट्टी भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। इसके अलावा अजय रोहित की फिल्म सिंघम 3 में भी दिखाई देंगे। ऐसे में अजय के लिए अगला साल काफी बिजी होने वाला है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
 10 January 2025
'हम साथ साथ हैं' एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें सिंगर कुमार सानू के साथ अपने छह साल के अफेयर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करके…
 09 January 2025
कंगना रनौत की फिल्‍म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म से कंगना बतौर डायरेक्‍टर भी डेब्‍यू…
 09 January 2025
Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं, 'आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में जाएगा कौन? विवियन या चुम?'। इस वीडियो में दिखाया…
 09 January 2025
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
Advt.