कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने अपने चौथे दिन पर ओपनिंड डे से अधिक कमाई कर डाली है। साफ है कि वीक डेज़ पर रिलीज हुई इस फिल्म को वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला है। फिल्म ने रिलीज होने के चौथे दिन छप्पर फाड़कर कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने अपने बजट की लगभग आधी कमाई पहले ही वीकेंड पर कर डाली है।Satyaprem Ki Katha 4 Days Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' करीब 60 करोड़ के बजट में बनी है और फिल्म ने अब तक कुल 38.35 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्मों की कमाई के आंकड़े शेयर करने वाली वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म ने चौथे दिन यानी अपने पहले रविवार को 12 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर ली है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और संभव है कि इसमें थोड़ी और बढ़त भी नजर आए। लेकिन साफ है कि बकरीद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म की ओपिनिंग पर जैसी उम्मीद थी वो रविवार ने कर दिखाया है।
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' पर रविवार को चढ़ा रंग
बता दें कि पहले दिन गुरुवार को Satyaprem Ki Katha ने महज 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म हॉलिडे पर रिलीज हुई है जिसका फायदा इसे भरपूर मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ 'आदिपुरुष' के गिरते आंकड़ों ने भी 'सत्यप्रेम की कथा' को एक अच्छी उम्मीद जगा दी थी। लेकिन इस ठंडी शुरुआत ने सारी उम्मीदों पर जैसे पानी फेर दिया। इसके अगले दिन शुक्रवार को भी फिल्म की कमाई गिरी और केवल 7 करोड़ रुपये ही बटोर पाई। इसके बाद शनिवार को थोड़ी बढ़त दिखी और ये फिल्म 10.10 कमा गई।
'सत्यप्रेम की कथा' के पास है परफॉर्म करने का मौका
हालांकि 'सत्यप्रेम की कथा' लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकता है क्योंकि कार्तिक और कियारा की इस फिल्म को परफॉर्म करने के लिए अभी लंबा वक्त है। इस बीच कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है और 'आदिपुरुष' का साथ दर्शक करीब-करीब पूरी तरह से ही छोड़ चुके हैं। ऐसे में 'सत्यप्रेम की कथा' को सिनेमाघरों में परफॉर्म करने के लिए शानदार मौका है।
7 जुलाई के बाद से हैं कई सारी फिल्में मैदान में
हालांकि, यहां ये भी बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी इसी महीने रिलीज हुई है। फिल्म इस महीने के आखिर में 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसलिए इस फिल्म से 'सत्यप्रेम की कथा' को खतरा अभी काफी दूर है, लेकिन कुछ ऐसी फिल्म भी आ रही हैं जो कमाई में रोड़ा खड़ी कर सकती हैं। संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी फिल्म '72 हूरें' 7 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में है। फिल्म आतंकवाद के खिलाफ है और हो सकता है कि इसे 'द केरल स्टोरी' की तरह ही मौका मिल जाए। ऐसी ही एक और फिल्म 'अजमेर 92' भी 14 जुलाई को रिलीज हो रही है, जो अजमेर शरीफ से जुड़ी रूह कंपा देने वाली घटनाओं पर बेस्ड है। बहुत संभव है कि फिल्म अपना जादू चलाने में कामयाब रहे। इन सबके अलावा 'मिशन इम्पॉसिबल' पार्ट 7 भी इसी महीने 12 जुलाई को रिलीज हो रही है।