सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में है। सारा अला खान का एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वह राखी सावंत के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। सारा अली खान इस वीडियो में टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ दिख रही हैं और फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में सारा अली खान वॉशरूम से निकलती दिख रही हैं। जैसे ही वह बाहर आती हैं कि सामने राखी सावंत से टकरा जाती हैं और दोनों एक-दूसरे को देखकर डर जाती हैं। राखी उनको देखकर कहती हैं- मैं हूं लाल मिर्ची और तुम हो चेरी। सारा अली खान कहती हैं- तुम्हें पाप लगेगा। ये सुनकर राखी कहती हैं - लगने दो पाप, अब मैं तुम्हारे सामने डांस भी करूंगी। इसके बाद दोनों सारा की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के गाने 'बेबी तुझे पाप लगेगा' पर जमकर डांस करती नजर आती हैं। यूजर ने कहा- सारा बेचारी गिरते-गिरते बची लास्ट में
इस वीडियो को देखकर फैन्स भी खूब मजे ले रहे हैं। एक ने कहा- राखी कभी एंटरटेन करने का मौका हाथ से जाने नहीं देतीं। एक ने कहा- सारा बेचारी गिरते-गिरते बची लास्ट में। एक ने कहा- नौटंकी में राखी के साथ कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
कान के रेड कार्पेट पर सारा अली खान
बता दें कि हाल ही में सारा अली खान कान फिल्म फेस्टिवल का भी हिस्सा बनी थीं। सारा ने कान रेड कार्पेट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।