सना खान ने हाल ही में 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया। सना और अनस सैयद पहली बार पैरेंट्स बने हैं और अपनी इस खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स से भी शेयर की है। सना ने अपने लाडले के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें नन्हे बेटे का शानदार वेलकम किया गया है।
सना खान ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपने लाडले को कंधे पर सुलाती दिख रही हैं। सना ने दिखाया है कि अनस ने बेटे (तारिक जमील ) और मां के स्वागत के लिए घर को किस कदर सजाया था। इस वीडियो में उनका कमरा दिख चारों तरफ से ब्लू और सफेद बलून से भरा दिख रही है। वीडियो में सना बेटे को कमरे के चारों तरफ लेती घूमती दिख रही हैं।
सना ने कहा- हमारे जिगर के टुकड़े का दिल से स्वागत
सना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- हमारे जिगर के टुकड़े का दिल से स्वागत है। इसी के साथ उन्होंने इस खूबसूरत सरप्राइज के लिए अपने पति अनस को भी शुक्रिया कहा है।
अपने बेटे को पहले दिन से ही कुरान सुना रही हैं सना
इससे पहले सना खान का वो पोस्ट भी काफी चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने वीडियो पोस्ट कर बताया था कि वो अपने बच्चे को पहले दिन से ही कुरान सुना रही है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने इसे प्रायॉरिटी दी है कि उनका बेटा पहले दिन से ही कुरान सुने। इस वीडियो में सना का बेटा पालने में खेलता दिख रहा था। सना ने लिखा था- मैं अपने बेटे को पहले दिन से ही कुरान सुना रही हूं।