सातवें दिन और गिर गई सलमान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की कमाई, 'ट्यूबलाइट' से भी कम हुआ कलेक्‍शन

Updated on 28-04-2023 07:35 PM
सलमान खान की फिल्‍म 'क‍िसी का भाई क‍िसी की जान' का हाल बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत अच्‍छा नहीं है। फरहाद सामजी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की कमाई ईद के जश्‍न के बाद हर दिन गिरती जा रही है। आलम यह है कि सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा होने के बावजूद यह फिल्‍म भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन नहीं कर पाई है। 'क‍िसी का भाई किसी की जान' का हाल सलमान की 2017 में रिलीज फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' से भी बुरा है। 'ट्यूबलाइट' भी ईद पर रिलीज हुई थी और इसने पहले हफ्ते में 102.57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' पहले हफ्ते में महज 85.50 रुपये की कमा सकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बीते 13 साल में यह सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्‍म साबित हो रही है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 7: 'किसी का भाई किसी की जान' साल 2014 में रिलीज थाला अजित की फिल्‍म 'वीरम' का हिंदी रीमेक है। बुधवार को इस फिल्‍म की कमाई में मंगलवार के मुकाबले करीब 30% की गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि गुरुवार को इसकी कमाई बुधवार के मुकाबले 17% और गिर गई। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज के 7वें दिन 'किसी का भाई किसी की जान' ने करीब 3.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह 7 दिनों में कुल कमाई 85.50 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्‍म का बजट 150 करोड़ रुपये है। ऐसे में हिट का टैग लेने के लिए फिल्‍म को कम से कम 155 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई करनी होगी। फिल्‍हाल कमाई की जो रफ्तार है, 100 करोड़ क्‍लब में पहुंचने के लिए भी फिल्‍म को दूसरे वीकेंड का इंतजार करना होगा।

100 करोड़ के लिए अब वीकेंड का इंतजार, 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 2' से जरा-सा खतरा

सलमान खान के अलावा इस फिल्‍म में लंबी चौड़ी स्‍टार कास्‍ट है। पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्‍सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर और भूमिका चावला के अलावा फिल्‍म में व‍िजेंद्र सिंह और अभ‍िमन्‍यु सिंह भी हैं। फिल्‍म की कमाई के लिए अच्‍छी खबर यह है कि शनिवार और रविवार के बाद जहां इसे सोमवार, 1 मई को भी मजदूर दिवस की छुट्टी का फायदा मिल सकता है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हो रही मण‍िरत्‍नम की 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 2' के कारण कमाई पर थोड़ा असर भी पड़ने वाला है। हालांकि, इसके अलावा शुक्रवार को रिलीज हो रही नमाशी चक्रवर्ती की डेब्‍यू फिल्‍म 'बैड बॉय' में वो दम नहीं दिख रहा कि यह सलमान की फिल्‍म के कलेक्‍शन पर असर डाल सके।

100 करोड़ क्‍लब में होगी सलमान खान की लगातार 16वीं फिल्‍म

देशभर में 'किसी का भाई किसी की जान' 4500 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। लेकिन शुक्रवार को दो नई फिल्‍मों के कारण इसके स्‍क्रीन की संख्‍या भी कम होंगी। इस फिल्‍म का हाल बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत हद तक होली पर रिलीज हुई 'तू झूठी मैं मक्‍कार' जैसा है। दोनों फिल्‍मों का बजट भी एक जैसा है। 'क‍िसी का भाई किसी की जान' अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ क्‍लब में आसानी से एंट्री कर लेगी। इस तरह सलमान खान की यह लगातार 16वीं फिल्‍म होगी जो 100, 200 या 300 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा हैं।

यूपी-बिहार और निजाम के सिंगल स्‍क्रीन्‍स से बढ़‍िया कमाई

'किसी का भाई किसी की जान' का बिजनस सबसे अध‍िक बड़े शहरों के मल्‍टीप्‍लेसेज में बिगड़ा है। जबकि सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में फिल्‍म का जलवा अभी भी ओपनिंग डे की तरह है। यूपी-बिहार के अलावा निजाम/आंध्र प्रदेश के मास सक्रिट्स में भी फिल्‍म अच्‍छी कमाई कर रही है। हालांकि, यह इतनी ज्‍यादा भी नहीं है कि बड़े शहरों के बिगड़े ब‍िजनस की भरपाई कर सके।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.