सलमान के क्रेज ने बदला थिएटर्स का मिजाज! 'किसी का भाई किसी की जान' देख उतावले हुए फैंस
Updated on
21-04-2023 08:09 PM
सलमान खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान की फिल्म ईद से बस एक दिन पहले रिलीज हुई है और इसे लेकर महीनों से चर्चा चल रही है। फिल्म के रिलीज होते ही हर तरफ सलमान के फैंस ने जैसे धूम मचाना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर सुबह से ही फिल्म के कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। लोग थिएटर से ही अपडेट दे रहे हैं। फिल्म को लेकर क्रेज इतना ज्यादा है कि क्या कहें। भाईजान के फैंस को तो फिल्म बहुत पसंद आई है। आइए देखते हैं ट्विटर पर बाकी लोगों की इस पर क्या राय है।
ट्विटर पर फैंस ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं। लेकिन फिल्म के फर्स्ट हाफ को लेकर चर्चा हो रही है और इंटरवल के पार्ट को ज्यादातर लोग खराब बता रहे हैं।
'किसी का भाई किसी की जान' क्यों खास?
फरहाद सामजी की निर्देशित इस फिल्म में वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और बाकी के कलाकार भी हैं। KKBKKJ दो कारणों से खास है- पहला यह है कि यह सलमान की बड़े पर्दे पर साढ़े 3 साल बाद कोई फिल्म है। और दूसरा यह कि 4 साल बाद उनकी ईद पर भी वापसी है।