सलमान ने शादी को लेकर कही ये बात
इसके बाद उन्होंने सलमान से पूछा, 'मुझसे शादी करेंगे?' इस पर सलमान ने जवाब दिया, 'मेरी शादी के दिन लद (ओवर) गए।' जब उसने कारण के बारे में पूछा तो सलमान ने कहा कि उन्हें उनसे 20 साल पहले मिलना चाहिए था। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यूलिया और सलमान
इसी इवेंट के दौरान, उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर से पूछा गया कि सलमान ने क्या पहना है? शुरुआत में वह इस सवाल का जवाब देने में झिझकती नजर आईं। लेकिन फिर उन्होंने स्माइल करते हुए जवाब दिया, 'सलमान जो कुछ भी पहनते हैं, उसमें हमेशा अच्छे लगते हैं।'
होने वाली थी शादी
पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब सलमान शादी के बिल्कुल करीब पहुंचे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 'कॉफी विद करण' में सलमान ने कबूल किया था कि वो वास्तव में संगीता बिजलानी से शादी करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी।
ऐन वक्त पर बदल लिया इरादा
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और संगीता की शादी की डेट भी फिक्स हो चुकी थी, लेकिन ऐन वक्त पर सलमान ने अपना इरादा बदल दिया। इस समय, उनके यूलिया वंतूर को डेट करने की अफवाह है।