Bajrangi Bhaijaan का क्‍लाइमेक्‍स बदलना चाहते थे Salman Khan, अगर ऐसे होता कहानी का अंत तो हर आंख हो जाती नम!

Updated on 03-05-2023 08:05 PM
'बजरंगी भाईजान' सलमान खान के 35 साल के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से है। कबीर खान के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की कहानी एसएस राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। मुन्‍नी और उसके बजरंगी भाईजान की दिल को छू लेने वाली इस कहानी के क्‍लाइमेक्‍स ने हर आंख को नम किया। लेकिन फिल्‍म की रिलीज के 8 साल बाद एक दिलचस्‍प खुलासा हुआ है। सलमान खान खुद बताते हैं कि वह फिल्‍म के क्‍लाइमेक्‍स को बदलना चाहते थे। यहां तक कि एसएस राजामौली ने भी जब उनका आइडिया सुना तो वह भी इससे सहमत थे कि फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स बदला जाना चाहिए। राजामौली ने इसके लिए अपने पिता विजयेंद्र प्रसाद से बात भी की थी। लेकिन फिर फिल्‍म वैसे ही शूट की गई, जैसे पहले लिखी गई थी।

Bajrangi Bhaijaan Story: साल 2015 में रिलीज 'बजरंगी भाईजान' बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई थी। इस फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 315.49 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था, जबकि वर्ल्‍डवाइड इसने 918.18 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्‍म में सलमान खान के साथ करीना कपूर, हर्षाली मल्‍होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्‍म की रिलीज के वक्‍त हर्षाली मल्‍होत्रा की उम्र महज 7 साल थी। 'बजरंगी भाईजान' की कहानी के केंद्र में एक छोटी बच्‍ची मुन्‍नी (हर्षाली मल्‍होत्रा) है, जो बोल नहीं सकती। वह पाकिस्‍तान से है और ट्रेन में अपनी मां से बिछड़कर भारत आ जाती है। यहां उसकी मुलाकात हनुमान भक्‍त पवन (सलमान) से होती है, जो एक पाकिस्‍तनी रिपोर्टर चांद नवाब (नवाजुद्दीन) की मदद से मुन्‍नी को वापस उसके घर छोड़ने पाकिस्‍तान जाता है। वो भी बिना वीजा, बिना पासपोर्ट, सरहद पर तारों के नीचे से होकर।

'बजरंगी भाईजान' में सलमान को लग जाती है गोली

Bajrangi Bhaijaan Climax: सलमान खान बीते दिनों टीवी शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे। इस दौरान रजत शर्मा के एक सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने खुलासा किया कि वह 'बजरंगी भाईजान' का क्‍लाइमेक्‍स बदलना चाहते थे। सलमान बताते हैं कि फिल्‍म में यह दिखाया गया है कि पवन छोटी सी मुन्नी को उसके माता-पिता से मिलवाने पाकिस्‍तान ले तो जाता है, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण वह खुद मुन्‍नी को उसकी मां के हाथों नहीं सौंप पाता। इसके लिए वह चांद नवाब को जिम्‍मा सौंपता है। इस बीच पवन को गोली लग जाती है।

सलमान चाहते थे पवन खुद मुन्‍नी को मां से मिलवाए

Salman Khan कहते हैं कि उनकी चाहत थी कि पवन खुद मुन्‍नी को उसकी मां को सौंपे और फिर उसे पुलिस की गोली लगे। वो कहते हैं, 'मैंने बस बजरंगी भाईजान के क्‍लाइमेक्‍स को लेकर यह सोचा था और यहां तक कि SS Rajamouli ने भी अपने पिता Vijyendra Prasad से यह कहा था कि उस सीन में चांद नवाब की जगह पवन को होना चाहिए। वह मुन्‍नी को घर पहुंचाने के लिए तमाम जोख‍िम उठाता है, ऐसे में जब वो खुद मुन्नी को उसकी मां को सौंपता तो वहां जो इमोशन होते वह अलग लेवल के होते, क्‍योंकि पवन का किरदार पूरी फिल्म में यही कहता रहता है कि मुन्‍नी को मैं छोड़ कर आऊंगा। मैं छोड़कर आऊंगा।'

सलमान चाहते थे ऐसा हो 'बजरंगी भाईजान' का क्‍लाइमेक्‍स सीन

हालांकि, सलमान यह भी मानते हैं कि फिल्‍म की कहानी और स्‍क्रीनप्‍ले में जो लिखा गया, दर्शकों को वह बहुत पसंद आया। बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म ने जबरदस्‍त बिजनस किया। लेकिन वह आज भी यह मानते हैं कि अगर इस सीन को बदला जाता तो सिनेमाघरों में भावनाएं कुछ और ही होतीं। सलमान कहते हैं, 'यह सीन इस तरह होना चाहिए था कि पवन खुद मुन्‍नी को उसकी मां तक पहुंचाता है। वह मुन्‍नी को अपनी मां की तरफ दौड़ते हुए, उसे ख‍िलख‍िलाते हुए देख रहा और तभी उसे गोली मार दी जाती है। यह अब तक का सबसे जबरदस्‍त सीन होता।'

सलमान बोले- विजयेंद्र प्रसाद की कहानी थी जबरदस्‍त

सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' की कहानी और इसके स्‍क्रीनप्‍ले की जमकर तारीफ भी की। होस्‍ट रजत शर्मा ने सलमान से कहा कि फिल्‍म में उनकी एक्‍ट‍िंग करियर की सबसे बेहतरीन में से रही है। इस पर सलमान कहते हैं, 'उस फिल्म में किसी को एक्‍ट‍िंग करने की जरूरत ही नहीं थी सर। उस फिल्‍म की कहानी ऐसी है कि आप बस सेट पर जाते हैं और उस एहसास में डूब जाते हैं। इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ लिखा गया था।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.