'हेल्लो ब्रदर' से लेकर 'जय हो' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले सलीम खान के छोटे बेटे सोहेल खान इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। कई कॉमेडी फिल्में बना चुके सोहेल इस बार एक बड़े पैमाने पर एक्शन फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। वह इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म में वह किसे कास्ट करना चाहेंगे तो उनका जवाब काफी दिलचस्प था। उन्होंने कहा कि वह तो चाहते हैं कि 'सलमान खान इस फिल्म को करें लेकिन वह बहुत प्रोफेशनल हैं।'
मुंबई में एक कार्यक्रम में सोहेल खान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह एक बार फिर डायरेक्टर के तौर पर वापसी कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनके अगले प्रोजेक्ट में बड़े भाई सलमान खान लीड रोल प्ले करें। उन्होंने कहा कि 'मेरी पहली चॉइस तो वही होगी कि भाई के पास जाएं। वो भी सूटेबल होने चाहिए इसके लिए। लेकिन वह बहुत प्रोफेशनल हैं। अब ये उनके ऊपर है कि वह इसे कर पाते हैं या नहीं।'
सलमान खान को लेकर सोहेल खान
Sohail Khan के कहने का यही मतलब था कि सलमान खान अपने आगामी कई फिल्मों और कमिटमेंट्स में बिजी होते हैं। वह अपने काम को लेकर काफी प्रोफेशनल हैं। अगर वह किसी को काम के लिए डेट्स दे चुके हैं तो फिर वह प्रोफेशनली उसी पर फोकस करते हैं। ऐसे में वह तो यही चाहते हैं कि सलमान खान उनकी नई फिल्म में हो लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि सलमान खान इस फिल्म के लिए समय निकाल पाते हैं या नहीं।
क्या टाइगर 3 के बाद सोहेल के साथ सलमान बनाएंगे फिल्म
दरअसल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर भी बिजी हैं। जैसे ही फैंस ने सोहेल खान की ये बात सुनी तो वह कयास लगाने लगे कि सलमान खान टाइगर 3 के बाद इस प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर सकते हैं। हालांकि अभी इस बारे में स्टार ने कंफर्म नहीं किया है।पहले भी साथ में कर चुके इन फिल्मों पर काम
वैसे सलमान खान और सोहेल खान ने कई प्रोजेक्टस पर साथ में काम किया है। जैसे प्यार किया तो डरना क्या, हेलो ब्रदर से लेकर जय हो। सोहेल खान की आखिरी निर्देशनत फिल्म फ्रेकी अली थी जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल प्ले किया था।