इस वजह से फिल्म को ठुकरा दिया था
सलमान खान ने रिएलिटी शो में ये दिलचस्प बात बताई थी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें बाल मुंडवाना थोड़ा अखरा। वो अपने बाल नहीं मुंडवाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।
हर किसी ने दी थी फिल्म ना करने की सलाह
सलमान खान बताते हैं कि हर किसी ने उनसे इस फिल्म को ना करने की सलाह दी थी, लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें लग रहा था कि फिल्म करनी चाहिए। फिर उन्हें बताया गया कि शूटिंग के लिए बाल मुंडवाने पड़ेंगे। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, 'बाल कैसे मुंडवाएंगे! बाल के साथ नहीं हो सकता क्या? मेकर्स ने बोला कि नहीं। इसके बाद ये पिक्चर उनके हाथ से चली गई।शिल्पा शेट्टी बनीं वजह!
उन दिनों सलमान खान 'शादी करके फंस गया यार' की शूटिंग कर रहे थे। दूर एक मंदिर था, जिसकी करीब 400 सीढ़ियां चढ़नी थी। डायरेक्टर रात को आए तो सलमान ने बोला, 'कल की शूटिंग मत करो। मेरी तबीयत थोड़ी सी डाउन है।' वो बोले, 'शिल्पा शेट्टी की डेट है। लोकेशन के लिए 18 हजार रुपये भरे हैं।' सलमान ने तपाक से कहा, 'पैसे मुझसे ले लो, लेकिन शूटिंग कैंसिल कर दो, लेकिन वो नहीं माने।' सलमान ने ट्रिमर से सारे बाल हटा लिए
फिर सलमान ने उनसे बोला, 'ठीक है सुबह 6 बजे मुझे पिक करने आ जाना।' वो बातते हैं कि मेकर्स जैसे ही गए। वो सीधे बाथरूम में गए और ट्रिमर से बाल उड़ा लिए। फिर वो सुबह 6 बजे आए। सलमान ने कहा, 'चले शूटिंग करें?' सलमान का हाल देखकर वो बोले, 'तू 18 हजार देने वाला था ना। दे दो। शूटिंग कैंसल कर देता हूं मैं।'
और फिर इतिहास रच दिया
इसके बाद सलमान ने 'तेरे नाम' के मेकर्स को बताया कि बाल उड़ गए हैं, इसलिए शूटिंग कर लो। हालांकि, इसके बाद सलमान को 3 बार अपने बाल मुंडवाने पड़े, क्योंकि शूटिंग करीब 6 महीने बाद शुरू हुई थी।
'तेरे नाम' की कहानी
राधे मोहन एक बेरोजगार लड़का था, जो आवारागर्दों की तरह जिंदगी जीता था। वो अपने भाई अजय, भाभी गायत्री और उनके बच्चों के साथ रहता था। वो बहुत हिंसक था, लेकिन दिल का साफ था। रेलवे स्टेशन पर एक भिखारन को छेड़ रहे लड़कों से भिड़ जाता था। सबकी मदद कर देता था। उसकी मुलाकात उसके पुराने कॉलेज की स्टूडेंट निर्जरा भारद्वाज से होती है और वो उसे दिल दे बैठता है। निर्जरा गरीब पुजारी की बेटी होती है। राधे उसकी कई बार मदद करता है, इसलिए वो भी उसे पसंद करने लगती है। एक दिन राधे उसे प्रपोज करता है और मजाक में कहता है कि अगर उसके पिता ने शादी से इनकार किया तो उसे पीट देगा। ये सुनकर निर्जरा शॉक्ड हो जाती है और जब राधे उससे पूछता है कि क्या वो उसे सुन रही है तो वो 'हां' बोल देती है। राधे समझता है कि निर्जरा ने प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया है। बाद में वो और उसके दोस्त निर्जरा के मंगेतर रामेश्वर को डराते-धमकाते हैं। राधे उसे गिफ्ट भेजता है, लेकिन वो बताती है कि वो उससे प्यार नहीं करती और उसे गुंडा कह देती है। राधे उससे बात करने की बहुत कोशिश करता है, लेकिन वो मना कर देती है। इसके बाद इसकी तरह की और घटनाएं होती हैं, जहां निर्जरा को राधे से और नफरत हो जाती है, लेकिन आखिरी में उसे भी राधे से प्यार हो जाता है। एक दिन कुछ गुंडे बदला लेने के लिए राधे को इतना मार देते हैं कि उसके ब्रेन में गहरी चोट लगती है और वो पागलखाने पहुंच जाता है। उधर निर्जरा के घरवाले उसकी शादी तय कर देते हैं, लेकिन वो सुसाइड कर लेती है। राधे उसकी याद में बाकी की जिंदगी काटने लगता है।
थिएटर्स में दर्शकों की आंखों से निकल पड़े थे आंसू
इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को झकझोर दिया था। सलमान ने इतनी जबरदस्त एक्टिंग की थी कि थिएटर्स में बैठे दर्शकों की आंखों से आंसू निकल आए थे। ये तमिल मूवी 'सेतु' की हिंदी रीमेक थी, जिसमें विक्रम लीड रोल में थे। 'तेरे नाम' को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था और जैनेंद्र जैन ने कहानी लिखी थी। सलमान के अलावा भूमिका चावला, सचिन खेडेकर, सविता प्रभुने, रवि किशन, सरफराज खान, दर्शन कुमार सहित कई स्टार्स थे।
अनुराग कश्यप थे डायरेक्टर, अमीषा पटेल थीं निर्जरा
फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा ये है कि पहले इसे अनुराग कश्यप डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया। इसका कारण ये था कि वो चाहते थे कि सलमान खान अपने चेस्ट के बालों को शेव ना करें, क्योंकि उनका किरदार यूपी की साइड का था और इधर के लोग अपीयरेंस के मामले में थोड़े नैचुरल और रॉ रहते हैं। बाद में सतीश कौशिक ने फिल्म को डायरेक्ट किया। वहीं, भूमिका चावला की जगह अमीषा पटेल की कास्टिंग होने वाली थी। मेकर्स चाहते थे कि अमीषा ही निर्जरा का किरदार निभाएं, लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थीं।