सैफ अली खान और करीना कपूर हाल ही में सऊदी अरब में हुए रेड सी इंटरनेशनल अवार्ड में शामिल हुए। इस दौरान सैफ से फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान के बारे में पूछा गया। इस दौरान उन्होंने कई सारी एक्ट्रेसेस का नाम लिया लेकिन करीना का नाम नहीं लिया। तभी बगल में खड़ी करीना ने उन्हें टोकते हुए अपनी याद दिलाई। इस दौरान सैफ ने हंसते हुए करीना का भी जिक्र किया।
महिलाओं के बिना सिनेमा कुछ नहीं- सैफ
इवेंट में शामिल होने के दौरान सैफ से सिनेमा में महिलाओं के योगदान के बारे में पूछा गया। सवाल का जवाब देते हुए सैफ ने कहा- "महिलाओं के बिना सिनेमा खाली है। जब आप सिनेमा के बारे में सोचते हो दिमाग में कई सारी लेडी एक्टर का नाम आता है जैसे मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस मार्लेन डायट्रिच और ऑड्रे हेपबर्न से लेकर चार्लीज थेरॉन तक।" तभी करीना ने सैफ को बीच में टोकते हुए कहा - "और आपकी वाइफ" जिसके जवाब में सैफ हंसते हुए कहते हैं- "हां मेरी खूबसूरत वाइफ भी।"
महिलाएं आज सभी क्षेत्र में आगे - करीना
सैफ अली खान ने इस दौरान अपनी मां का भी जिक्र किया। सैफ ने कहा - "मेरी मां जब 16 साल की थीं तो उन्होंने सत्यजीत रे के साथ पहली फिल्म 'अपुर संसार' की थी। इसलिए मेरे लिए सिनेमा में महिलाएं बहुत मायने रखती हैं।"
करीना ने भी इस पहलू पर बोलते हुए कहा- "दुनिया भर से महिलाएं इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए आ रही हैं। आज महिलाएं भारत की हो या कहीं की हो वो हर क्षेत्र में आगे हैं।"
सैफ और करीना ने 2012 में शादी की थी
बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाते हैं। दोनों चार साल डेटिंग के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध गए। सैफ और करीना ने एक साथ एलओसी कारगिल और ओमकारा में साथ काम किया था, लेकिन 2008 की फिल्म ‘टशन’ के सेट पर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। सैफ और करीना के तैमूर और जेह नाम के दो बच्चे भी हैं।
करीना सैफ की दूसरी वाइफ है। सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह के साथ हुई थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया था। सैफ और अमृता के भी दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं।
दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट
दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सैफ अली खान प्रभास के साथ मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष में दिखने वाले थे। वहीं करीना कपूर कृति सैनन और तब्बू के साथ द क्रू में नजर आएंगी। इसके अलावा वो हंसला मेहता की अगली फिल्म में भी काम करती दिखेंगी।