बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान रियल लाइफ में काफी मस्तीखोर हैं। द कपिल
शर्मा शो पर वह जब भी आते हैं तो उनके और कपिल शर्मा के बीच जैसे टांग
खींचने का कॉम्पटीशन ही शुरू हो जाता है। हाल ही में सैफ अली खान अपनी
अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' का प्रमोशन करने कॉमेडी किंग Kapil Sharma के
शो में पहुंचे। शो का प्रोमो वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया है जिसमें कपिल
और सैफ को मस्ती करते देखा जा सकता है।
पकड़ने में एक्सपर्ट हैं सैफ अली खान
कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से बातचीत के दौरान कहा कि सैफ सर की पिछली कुछ
फिल्मों में आपने एक बात गौर की होगी। भूत पुलिस में यह भूत पकड़ रहे थे,
बंटी और बबली 2 में यह नकली बंटी और बबली को पकड़ रहे थे और इस फिल्म में
यह ऋतिक साब को पकड़ रहे हैं। तो पकड़ने में यह काफी ज्यादा एक्सपर्ट हैं।
मुर्गियां पकड़ने के लिए रखे हैं बंदे?
इसके बाद कपिल शर्मा ने पंच मारते हुए कहा- सर आपके फार्महाउस पर जो
मुर्गियां आपने रखी हुई हैं उनको भी आप खुद पकड़ते हैं या फिर उसके लिए
बंदे रखे हुए हैं? इस सवाल पर सैफ अली खान ने पूरी हाजिर जवाबी के साथ कपिल
शर्मा से कहा- उसके लिए मैंने मुर्गे रखे हुए हैं। बता दें कि कपिल और सैफ
हमेशा ही शो में काफी मस्ती करते दिखाई पड़ते हैं।