इन दिनों एक मीम्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि आजकल पहाड़ों पर घूमने न जाएं क्योंकि पहाड़ खुद घूमने के लिए नीचे आ रहे हैं और ये बातें बिल्कुल सही लग रही है। ऐसा ही कुछ हाल हिमाचल का भी बना हुआ है, जहां पहाड़ों पर काफी लैंड स्लाइड्स हो रहे हैं और पानी के तेज बहाव के चलते हर तरफ मलबा नजर आ रहा है। मनाली के पहाड़ों पर भी हाल बुरा है और टीवी एक्टर रुसलान मुमताज भी वहीं फंस गए हैं।
बता दें कि बाढ़ की वजह से इस वक्त मनाली से चंडीगढ़ कनेक्ट करने वाली सड़क भी पूरी तरह से कट चुकी है। रुसलान मुमताज ने मनाली से अपना वीडियो शेयर किया है और दिखाया है कि वो किस हाल में वहां फंसे हुए हैं। जहां एक्टर इस वीडियो में खड़े दिख रहे हैं वहां सामने नदी का पानी उफान पर दिख रहा, सड़कें कटी नजर आ रही हैं।
रुस्लान का ये वीडियो देखकर लोग परेशान हो उठे हैं
एक्टर कहते दिख रहे हैं, 'मैं इस वक्त मनाली में फंस गया हूं, जहां कोई नेटवर्क नहीं है। घर लौटने का रास्ता भी नहीं बचा। इस खूबसूरत जगह पर टफ टाइम है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं खुश होऊं या दुखी या फिर थैंकफुल या ग्रेटफुल।' अब रुसलान मुमताज के इस वीडियो को देखकर लोग परेशान हो उठे हैं। लोग कहते दिख रहे हैं- आपको वहां से रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टर की जरूरत होगी। काफी फैन्स ने ुनके सुरक्षित होने की दुआ की है।
बाढ़ की वजह से सड़कें और होटल्स सब बह गए हैं
जहां रुसलान मनाली पहुंचे थे वहां के खूबसूरत वादियों की कुछ झलकियां शेयर की थीं। तब तक किसी को नहीं पता था कि अगले कुछ दिनों में यहां क्या हाल होनेवाला है। बता दें कि मनाली में बाढ़ की वजह से कई होटल्स, सड़के, घर, पहाड़ और पेड़ पानी में बह गए हैं। यहां रेड एलर्ट जारी है।
कई टीवी शोज़, फिल्मों और वेब सीरीज में आ चुके हैं नजर
बता दें कि रुसलान कई टीवी शोज़ के अलावा फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'बालिका वधू', 'एमटीवी बिग एफ', 'लाल इश्क' जैसे शोज़ में नजर आए हैं। इसके अलावा उन्होंने 'जबरिया जोड़ी', 'ये साली आशिकी', 'खतरनाक इश्क' जैसी फिल्मों में और 'ज़ख्मी', 'आयशा मेरी आभासी प्रेमिका 3' जैसे वेब शोज़ में नजर आ चुके हैं।