सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने यूं किया याद
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'लव यू भाई। आपके इंटेलिजेंस को सैल्यूट करती हूं। मैं हर पल आपको याद करती हूं। लेकिन मैं जानती हूं कि अब आप मेरा हिस्सा हो... आप मेरी सांस की तरह अभिन्न हो गए हो।' इस पोस्ट में श्वेता ने ये भी बताया कि वो फैंस के साथ वो शेयर कर रही हैं, जो सुशांत ने उन्हें सजेस्ट किया था। उन्होंने अंत में लिखा, 'आइये हम उसके बनकर रहें। #SushantIsAlive'
रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया वीडियो
सुशांत की तीसरी बरसी पर उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों खूबसूरत वादियों में हैं और एक-दूसरे संग बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके पोस्ट पर सुशांत के फैंस कॉमेंट कर रहे हैं और उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं।