नगरीय निकाय चुनाव में प्रथम चरण का मतदान बुधवार, 06 जुलाई को कराया जाएगा। मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा। जिले में प्रथम चरण में तीन नगर परिषदों के कुल 45 पार्षद पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। नगर परिषद हनुमना, मऊगंज एवं नईगढ़ी में 15-15 पार्षद पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है।
प्रथम चरण में 3 नगरीय निकायों में पार्षद पदों के लिए 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रथम चरण में हनुमना में 81, मऊगंज में 66 तथा नईगढ़ी में 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए कुल 57 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें नगर परिषद हनुमना में 17, नगर परिषद मऊगंज में 25 तथा नगर परिषद नईगढ़ी में 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम की सीलिंग करके इसे निर्धारित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। मतगणना निर्धारित नगरीय निकाय में बनाए गए मतगणना केन्द्र में 17 जुलाई को प्रात: 9 बजे से की जाएगी।
मॉकपोल के बाद ही शुरू होगा ईवीएम से मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया जा रहा है। मतदान प्रात: 7 बजे शुरू होगा। वास्तविक मतदान से एक घंटा पूर्व मॉकपोल यानी दिखावटी मतदान किया जाएगा। मॉकपोल का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को ईव्हीएम से किए जाने वाले मतदान प्रक्रिया की जानकारी देना है। सभी पीठासीन अधिकारी वास्तविक मतदान से पहले मॉकपोल अनिवार्य रूप से करें।
कलेक्टर ने बताया कि मॉकपोल मतदान के निर्धारित समय 7 बजे से एक घंटा पहले यानी 6 बजे आरंभ होगा। मॉकपोल प्रारंभ होते समय यदि उम्मीदवारों के मतदान एजेंट उपस्थित नहीं हैं तो 15 मिनट प्रतीक्षा करने के बाद मतदान दल मॉकपोल की कार्यवाही आरंभ करेगा। मॉकपोल के समय उपस्थित मतदान एजेंटों से 3 से 10 तक की अधिकतम संख्या में ईव्हीएम में मत अंकित कराए जाएंगे।
इसके बाद एजेंटों को कुल मतों की संख्या रिजल्ट सेक्शन में जाकर दिखाई जाएगी। इसके बाद क्लियर का बटन दबाकर मॉकपोल के समय दर्ज किए गए सभी मत हटा दिए जाएंगे। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ईव्हीएम को ग्रीन सील एवं टैग लगाकर सीलबंद किया जाएगा। टैग पर मतदान एजेंटों के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। अब ईव्हीएम वास्तविक मतदान के लिए तैयार है। निर्धारित समय प्रात: 7 बजे से इसमें मतदाता मतदान करेंगे। सभी पीठासीन अधिकारी तथा सेक्टर ऑफीसर मॉकपोल की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से रिटर्निंग ऑफीसर को प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने उम्मीदवारों से भी मॉकपोल के समय मतदान एजेंटों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।