आदित्य रॉय कपूर उस वक्त हैरान रह गए, जब हॉलीवुड स्टार टॉम हिडलस्टन ने उन्हें वीडियो कॉल किया। टॉम हिडलस्टन ने इंग्लिश सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में लीड रोल प्ले किया था और इसके हिंदी वर्जन में उनका किरदार आदित्य रॉय कपूर ने निभाया। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'द नाइट मैनेजर' के हिंदी वर्जन में आदित्य को काफी पसंद किया गया। हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। टॉम हिडलस्टन ने भी आदित्य रॉय कपूर की 'द नाइट मैनेजर' देखी और एक्टर की तारीफ की। वह खुद को आदित्य को वीडियो कॉल करने से नहीं रोक सके।Tom Hiddleston ने Aditya Roy Kapur को वीडियो कॉल किया, जिसके बाद एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं था। आदित्य सातवें आसमान पर हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट किया। मालूम हो कि 'द नाइट मैनेजर' में Anil Kapoor भी नजर आए थे। साथ में शोभिता धुलिपाला भी थीं।
आदित्य बोले- बस और क्या चाहिए
आदित्य रॉय कपूर ने टॉम हिडलस्टन से बात करने की एक्साइटमेंट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'द ओजी नाइट मैनेजर ने कल हमारा शो देखा। देखने के बाद उन्होंने बहुत तारीफ की। बस और क्या चाहिए।' शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में टॉम वीडियो कॉल पर आदित्य से बात कर रहे हैं। साथ में कुछ और दोस्त भी हैं, जो आदित्य को देखकर चियर करते नजर आ रहे हैं।
कटरीना कैफ का कमेंट, फैन्स ने यूं किया रिएक्ट
आदित्य रॉय के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं। कटरीना कैफ को भी जैसे ही यह पता चला कि टॉम हिडलस्टन ने आदित्य रॉय कपूर को कॉल किया तो वह भी हैरान रह गईं। उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के पोस्ट पर कमेंट किया, Wow...वहीं फैन्स ने आदित्य से रिक्वेस्ट की कि वह टॉम हिडलस्टन से पूछें कि लोकी का दूसरा सीजन कब आएगा।