शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब तक CM हाउस 'वर्षा' बंगले में शिफ्ट नहीं हुए हैं, क्योंकि उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वहां काला जादू कराया है।
राउत ने आरोप लगाया कि गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में एक भैंस की बलि दी गई थी, और उसके सींग बंगले के लॉन में गाड़ दिए थे, ताकि कोई और मुख्यमंत्री न बने। यही वजह है कि फडणवीस कई महीनों से मुख्यमंत्री होने के बावजूद वहां जाने से बच रहे हैं।
राउत के दावों पर फडणवीस ने कहा, मैं वर्षा बंगले में तभी शिफ्ट करूंगा जब एकनाथ शिंदे उसे खाली करेंगे। फिलहाल वहां कुछ छोटे-मोटे मरम्मत के काम भी चल रहे हैं। इसके अलावा, मेरी बेटी ने अपनी 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के बाद शिफ्ट होने की इच्छा जताई है। यही वजह है कि मैं अभी तक वहां नहीं गया।
राउत बोले- वर्षा बंगले में ऐसा क्या हुआ कि फडणवीस वहां जाने में डर रहे
राउत ने कहा, ‘हम अंधविश्वास नहीं मानते, लेकिन बंगले के कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि इन सींगों पर कुछ तंत्र-मंत्र किया गया है। कहा जा रहा है कि इन्हें इस इरादे से दफनाया गया कि कोई भी नया मुख्यमंत्री ज्यादा समय तक सत्ता में न टिक सके।’
राउत ने सवाल उठाया, वर्षा बंगले में ऐसा क्या हुआ कि फडणवीस वहां जाने से डर रहे हैं? सरकार द्वारा उन्हें जो आधिकारिक निवास दिया गया है, वहां जाने में देरी क्यों हो रही है? फडणवीस परिवार को वहां रहना चाहिए। अगर वे वहां सोने को तैयार नहीं हैं, तो जरूर कोई समस्या है। वे किस बात से डर रहे हैं? आखिर वहां ऐसा क्या हुआ?
इन दावों को लेकर उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो लोग ऐसे दावे कर रहे हैं, उन्हें ही इसका अनुभव होगा।