'द कपिल शर्मा शो' जहां कई लोगों को बेहद पसंद है। हाल ही में महिमा चौधरी ने भी तारीफ की थी। कहा था कि कैंसर से रिकवर होने में इस शो ने काफी मदद की। लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसे भी हैं, जिनको ये 'शोशाबाजी' लगता है। रैपर रफ्तार, जो कि बेहद पॉपुलर हैं, उन्होंने एक यूट्यूबर डंक रिशु के साथ बातचीत में कॉमेडियन के शो में ही बात की है। साथ ही उन्होंने यो यो हनी सिंह पर भी चुटकी ली है। इनता ही नहीं, माफिया मुंडीर ग्रुप के खातमें पर भी अपने विचार साझा किए हैं।
रैपर रफ्तार ने यूट्यूबर से खास बातचीत में कहा कि उनके लिए The Kapil Sharma Show का कोई वास्तविक मूल्य नहीं। उन्होंने इस शो को 'शोशाबाजी' तक कह डाला है। दरअसल, उनसे 'द कपिल शर्मा शो' पर अपने अनुभव के बारे में पूछा गया था। रफ्तार ने कपिल के शो के लिए कही ये बात
रफ्तार ने कहा, 'बेसिकली क्या होता है, देख हमने काम कर लिया, वहां जाकार ये दिखाना होता है के हम बहुत बड़े हैं। शोशेबाजी है, जनता के सामने इज्जत बन जाती है, बहुत बड़े लगते हैं, घर पर जब मां बाप देखते हैं, वो कहते हैं 'वो द कपिल शर्मा शो पर आया था, गली-कूचे में हवा बन जाती है लेकिन उसका असली वर्ल्ड वैल्यू कुछ नहीं है।'
कपिल के शो में गए थे रफ्तार
रफ्तार ने कहा, 'सेलिब्रेटी सोशल टाइल वाली आइटम है। मतलब वहां चले गए तो कुछ अचीव कर लिया लाइफ कर लिया लाइफ में। बाकी बैंक में कुछ हो ना हो, कपिल शर्मा के हो जाओ एक बारी।' बता दें कि रफ्तार तमाम नामी रैपर्स के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। वहां जमकर खूब मस्ती-धमाल किया था।