राम नवमी के मौके पर रिलीज हुई 'भोला' का ओपनिंग डे पर वही हाल हुआ है, जिसकी भनक गुरुवार को मॉर्निंग शोज में ही लग गई थी। अजय देवगन और तब्बू स्टारर इस फिल्म को उम्मीद से बहुत कम, लेकिन औसत ओपनिंग मिली है। तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक 'भोला' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। हालांकि, इस दहाई अंक तक पहुंचने में भी फिल्म को बहुत मशक्कत करनी पड़ी है। फिल्म के डायरेक्टर अजय देवगन को देश के कई राज्यों में राम नवमी की छुट्टी का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिसके कारण ईवनिंग शोज में सिनेमाघरों में थोड़ी रौनक देखने को मिली।
Bholaa Box Office Collection: 'भोला' की एडवांस बुकिंग बहुत ही बेकार रही है। रिलीज से 11 दिन पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी, बावजूद इसके ओपनिंग डे के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग महज 2 करोड़ रुपये रही। उम्मीद थी कि राम नवमी की छुट्टी और अजय देवगन के स्टारडम के बूते फिल्म को मास मार्केट में बढ़िया रेस्पॉन्स मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मॉर्निंग शोज में सिनेमाघरों में सिर्फ 10% सीटों पर ही दर्शक नजर आए, जबकि दोपहर के शोज में यह संख्या बढ़कर 17% और शाम के शोज में करीब 16.55% रही। नाइट शोज में 'भोला' देखने वालों दर्शकों की संख्या सबसे अधिक देख गई। लेट नाइट शोज में ऑडियन्स ऑक्यूपेंसी 21% से अधिक थी। यह अच्छे संकेत हैं, क्योंकि इसका मतलब है आगे आने वाले दिनों में खासकर वीकेंड में कमाई बढ़ेगी। कई जगहों पर 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसा है 'भोला' का हाल
Bholaa Movie Budget: 'भोला' का बजट 100 करोड़ रुपये है। ऐसे में फिल्म को हिट का टैग लेने के लिए वीकेंड में तगड़ा जोर लगाना पड़ेगा। ओपनिंग डे पर महाराष्ट्र सर्किट के साथ ही आंध्र प्रदेश और निजाम सर्किट में फिल्म का कलेक्शन बहुत ही कम रहा है। हालांकि, सुबह के शोज का हाल देखकर यह भी नहीं लग रहा था कि 'भोला' 10 करोड़ कमा पाएगी। लेकिन दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश सहित चंडीगढ़ और राजस्थान में ईवनिंग और नाइट शोज ने फिल्म की लाज बचा ली। कई सर्किट्स में फिल्म का हाल अक्षय कुमार की डिजास्टर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसा रहा है।
सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और 3डी वर्जन पर है पूरा दांव
'भोला' देशभर में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसमें वीएफएक्स का भी भरपूर इस्तेमाल है। ऐसे में हिंदी सर्किट्स के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर फिल्म का बड़ा दांव है। इस जॉनर की फिल्में आम तौर पर मल्टीप्लेक्स में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं करती हैं, लेकिन 'भोला' के साथ अच्छी बात यह है कि इसके 3डी वर्जन को मल्टीप्लेक्स में औसत से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है।
'भोला' पर मंडरा रहा है सर्वाइवल का खतरा!
हालांकि, फिल्म पर अभी भी सर्वाइवल का खतरा मंडरा रहा है। फिल्म के पास चार दिनों का एक्सटेंडेट वीकेंड है। रमजान के कारण रोज़ा रखने वाले दर्शक सिनेमाघरों से दूर हैं। तमिल फिल्म 'कैथी' पहले से ही ओटीटी पर हिंदी वर्जन में उपलब्ध है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए 'भोला' को वीकेंड तक अपनी कमाई में सुधार लाना होगा, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो अजय देवगन की यह फिल्म लुढक सकती है। उनकी पिछली रिलीज 'दृश्यम 2' ने ओपनिंग डे पर 14.92 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि हालिया रिलीज 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 14 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। 'भोला' ने 10 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन से शुरुआत की है। यानी रास्ता आगे कठिन भी है और लंबा भी।