एक्टर राम चरण ने 27 मार्च को 38वें बर्थडे पर अपनी फिल्म का नाम अनाउंस किया है और साथ ही टाइटल टीजर रिलीज किया है, जिसने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है। राम चरण और कियारा आडवाणी की जिस फिल्म को अब तक RC15 कहा जा रहा था, उसका नाम रिवील कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' है। बर्थडे पर राम चरण से ऐसा तोहफा पाकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है।Ram Charan ने 'गेम चेंजर' का टाइटल टीजर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर फैन्स ताबतड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। वो अभी से फिल्म को 'मास ब्लॉकबस्टर' बता रहे हैं। यह एक पॉलिटकल थ्रिलर फिल्म होगी, जिसकी झलक टीजर में भी है। फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट करेंगे, जो अबसे पहले 'विक्रम', 'शिवाजी' और 'रोबोट' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
एस शंकर कर रहे डायरेक्ट
एस शंकर की गिनती देश के सबसे महंगे डायरेक्टर्स में होती है, जो अपनी फिल्मों में जबरदस्त वीएफएक्स के लिए जाने जाते हैं। Game Changer के टाइटल टीजर में भी कमाल का वीएफएक्स देखने को मिला है।सेट पर मनाया गया राम चरण का बर्थडे
वहीं रविवार यानी 26 मार्च को 'गेम चेंजर' की टीम ने फिल्म के सेट पर राम चरण का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। यही नहीं, फिल्म की टीम ने एक्टर के लिए RRR के 'नाटू नाटू' गाने पर डांस भी किया था। मालूम हो कि राम चरण 'आरआरआर' का हिस्सा थे और उनकी इसी फिल्म के गाने को हाल ही ऑस्कर मिला था।इन भाषाओं में रिलीज होगी 'गेम चेंजर'
'गेम चेंजर' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इसमें राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा जयराम, अंजलि और श्रीकांत भी नजर आएंगे। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।