प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। वह अपने खास दोस्त मोहम्मद दानिश की शादी में गई थीं। वहां से उनके कई वीडियो सामने आए हैं। कुछ में तो वो अपने पति आदिल खान दुर्रानी के बारे में भी बोली हैं। उन्होंने बताया है कि आदिल ने उनसे कुछ ऐसे ही शादी करने का वादा किया था। मगर सब झूठ था। अगर वो यहां होता तो वो उनको पकड़कर मारतीं।
दरअसल, राखी सावंत (Rakhi Sawant) पीले रंग के लहंगे-चोली में एकदम दुल्हन बनीं नजर आईं। वह मोहम्मद दानिश की शादी में बतौर बाराती पहुंची थीं। पपाराजी भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगे। कभी वो डांस करती दिखीं तो कभी वो ढोल बजाती हुई नजर आईं। कुल मिलाकर वह सभी वीडियोज में पुरानी वाली राखी सावंत दिखीं जो खुद में मस्त रहती हैं और सामने वाले को एंटरटेनम करती हैं। खैर।
राखी सावंत इसलिए बनती हैं बार-बार दुल्हन
जब बारात वेन्यू पर पहुंची। राखी बैठीं तो पपाराजी ने उनको घेर लिया और आदिल खान के बारे में पूछने लगे। इस पर राखी ने कहा, 'आदिल ने हमसे बहुत वादा किया था कि एक दिन वो हमसे ऐसे शादी करेगा। लेकिन अभी वो ससुराल में है। और आदिल सबकुछ झूठ बोलता था। सारे वादे झूठे किए थे। इसीलिए हर शादी में मैं दुल्हन बनकर आती हूं। जहां पर भी शादी में जाती हूं मैं ऐसे ही दुल्हन बनकर जाती हूं। पता नहीं, शायद वहां पर एक अच्छा दूल्हा मिल जाए। वैसे हम अब कभी शादी नहीं करेंगे।'
आदिल को पकड़कर मारतीं राखी
इसके बाद राखी से पूछा जाता है कि वो आज आदिल को कितना याद कर रही हैं? इस पर राखी कहती है, 'आदिल यहां पर होते तो हम उसे पकड़-पकड़कर मारते। एक तो ऐसी शादी नहीं हुई थी। एक दिन हमको छोड़ना ही था तो ऐसी ही शादी करके छोड़ते। छुप-छिपाकर कर ली शादी बताओ।'