जैसा कि आप जानते हैं कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। लेकिन राखी सावंत उनका बचाव कर रही हैं। हाल ही में उनको भी इसी ग्रुप के किसी कथित शख्स से उन्हें धमकीभरा ईमेल मिला था। जिसमें लिखा गया था कि उनकी एक्ट्रेस के साथ कोई लड़ाई नहीं है इसलिए वो सलमान खान के मैटर में इनवॉल्व ने हो वरना उनको बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी। अब एक्ट्रेस ने अब खुले आम इस गैंग से कहा है कि वह उन्हें मार दें। लेकिन भाईजान को छोड़ दें।
एंटरटेनमेंट पोर्टल 'इंस्टैंट बॉलीवुड' की तरफ से राखी सावंत से सवाल किया गया कि सलमान खान के साथ-साथ अब उनको भी धमकी मिल रही है तो क्या उन्हें डर नहीं लगता है? इस पर राखी ने कहा- मैं आज ईद के दिन बोल रही हूं साफ-साफ। मेरे भाई को हाथ मत लगाना। भाई की बहन की जान से अगर आप लोगों का पेट भरता है, अगर आपको सुकून मिलता है तो बेशक सलमान खान की बहन हूं राखी सावंत। ले लो मेरी जान। दे दिया। और मेरा गुनाह तुम्हारे सिर पर भी नहीं होगा। जाओ.. अल्लाह-हू-अकबर।
राखी सावंत ने कहा वह शॉक्ड हैं
वहीं, राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'ये मामला बहुत गम्भीर है। ये सब देखकर मैं बहुत ज्यादा शॉक्ड हूं। मैं हमेशा सलमान भाई के बारे में बात करती हूं और मैं यही दुआ करती हूं कि उनके साथ कुछ न हो। जो भी सिद्धूमूसेवाला के साथ हुआ वैसा सलमान भाई के सात नहीं होना चाहिए। इसलिए बिश्नोई ग्रुप से मेरी विनती है कि मैं आपकी बहन की तरह हूं। आप प्लीज गुस्सा मत होइए और हमें अपने गुस्से और हत्या से बचाइए।'राखी सावंत को लगता है डर
इसके अलावा जब पपाराजी ने राखी सावंत से पूछा कि क्या उन्होंने धमकी भरे ईमेल पर सलमान खान से बात की थी तो इस पर राखी ने कहा- सलमान भाई से मेरी बातचीत सीक्रेट है। प्लीज समझिए। मैं बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं और कई चीजों के बारे में बंद कमरों में ही बात हो तो ज्यादा अच्छा है। मैं सलमान भाई और उनकी फैमिली के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हूं तो प्लीज मुझे इन सब चीजों से बाहर रखें।' राखी का कहना है कि वो इन सबके बारे में बात करने में भी डरती हैं। वह हेलमेट पहनकर अपने चेहरे को इसीलिए बचा रही हैं।