सनी देओल के बेटे करण देओल शादी के बाद नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं। बहू के रूप में दृशा आचार्य को घर लाने के बाद सनी की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। एक्टर पिछले कई दिनों से बेटे की शादी की तैयारियों में जुटे थे। एक तरफ वह अपनी फिल्म 'गदर 2' में बिजी थे, तो दूसरी ओर लाडले पुत्तर करण का ब्याह भी था। और जब शादी का दिन 18 जून आया, तो हर सभी एक्साइटेड दिखे। मेहंदी और संगीत से लेकर शादी व रिसेप्शन तक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सनी देओल ने तो बेटे की शादी में डांस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। वहीं दूसरे बेटे राजवीर देओल ने भी खूब डांस किया। इसका एक वीडियो सामने आया है।Karan Deol के वेडिंग रिसेप्शन में सिंगर Sonu Nigam ने लाइव परफॉर्म किया। उन्होंने कई हिट गाने गाए। जब सिंगर ने Dharmendra का एक सुपरहिट गाना गाया, तो सनी देओल और बेटे राजवीर अपने कदम रोक नहीं पाए। उन्होंने स्टेज पर महफिल जमा दी। करण की शादी की खुशी पापा और बेटे के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।
Karan Deol Baraat: बेटे करण देओल की शादी में मम्मी पूजा ने लूटी महफिल, बहू की डांस करते हुए मंडप में एंट्री
शरमा गए राजवीर, सनी देओल ने लगाया गले
डांस करते वक्त सनी देओल, बेटे राजवीर से कुछ कह भी रहे थे, जिससे वह शरमा गए। और फिर एक्टर ने उन्हें गले लगा लिया। करण के वेडिंग रिसेप्शन में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कपिल शर्मा भी नजर आए। तीनों लोग रिसेप्शन में हुई लाइव परफॉर्मेंस को इंजॉय करते और तालियां बजाते दिखे।