भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'लाल' सलाम' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार आधी रात को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म से रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्शन की दुनिया में वापसी कर रही हैं। 8 मई को 'लायका प्रोडक्शन' और ऐश्वर्या ने 'लाल सलाम' का पोस्टर रिलीज किया, इस फिल्म में रजनीकांत का कैमियो रोल है और वह इसमें मोइद्दीन भाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फर्स्ट लुक पोस्टर में रजनीकांत बढ़ी हुई दाढ़ी, चश्मे और सिर पर लाल टोपी के साथ अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग सोमवार से ही मुंबई में शुरू हो रही है। रविवार को रजनीकांत मुंबई पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही एयरपोर्ट का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रीमियम लग्जरी कार की बजाय इनोवा एसयूवी से जाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस एक्टर की इस सादगी के मुरीद हुए जा रहे हैं।
Rajinikanth First Look in Lal Salaam: आधी रात को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए Aishwarya Rajinikanth ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मोइद्दीन भाई... स्वागत है! 'लाल सलाम।' जब आपके दिल की धड़कन तेज हो तो कैप्शन लिखना मुश्किल हो जाता है।'
विष्णु विशाल और विंक्रात हैं लीड रोल में
Lal Salaam Cast: 'लाल सलाम' फिल्म को जहां ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट कर रही हैं, वहीं इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में रजनीकांत का एक्सटेंडेड कैमियो है। इस फिल्म में एआर रहमान म्यूजिक दे रहे हैं, जबकि इसके सिनमेटोग्राफर विष्णु रंगासामी हैं। यह फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।
मुंबई एयरपोर्ट पर रजनीकांत की सादगी पर फिदा हुए फैंस
Rajinikanth Mumbai Airport Video: दूसरी ओर, मुंबई एयरपोर्ट से रजनीकांत का वीडियो वायरल हो रहा है। वह इसमें ब्लू टीशर्ट, ग्रे टाउजर और ग्रे शूज में नजर आ रहे हैं। एक्टर का बेहद सिंपल लुक 'थलाइवा' के फैंस को खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा है, 'ये सुपरस्टार हैं, फिर भी अपनी जमीन से जुड़े हुए हैं। कोई महंगी कार नहीं, कोई स्टालिश कपड़े नहीं। कोई ईगो या एटिट्यूड नहीं।' एक अन्य ने लिखा है, '72 साल की उम्र में भी यह जिस तेजी से चलते हैं, देखकर प्रेरणा मिलती है।'
क्रिकेट ड्रामा फिल्म है 'लाल सलाम'
Lal Salaam Plot and Release Date: बताया जाता है कि 'लाल सलाम' एक क्रिकेट ड्रामा फिल्म है। इसके पहले शेड्यूल की शूटिंग अप्रैल महीने में पूरी हो चुकी है। जबकि अब मुंबई में शूट होना है। फिल्म इसी साल के अंत में देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐश्वर्या रजनीकांत और लायका प्रोडक्शन फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने की तैयारी में हैं।