कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं रमा
रमा राजामौली इंडियन कॉस्ट्यूम डिजाइनर और फिल्म स्टाइलिस्ट हैं। वो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करती हैं। रमा ने 2001 की फिल्म 'स्टूडेंट नंबर: 1' से अपनी शुरुआत की। वो 'मगधीरा' (2009), 'ईगा' (2012), 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015), 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (2017) और 'आरआरआर' (2022) फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वो बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए तीन बार नंदी अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
पहली शादी से तलाक के बाद की थी राजामौली से शादी
राजामौली से शादी से पहले रमा तलाकशुदा थीं। रमा की बहन श्रीवल्ली के पति कीरवानी हैं, जो राजामौली के कजिन हैं। रमा और राजामौली ने साल 2001 में कोर्ट मैरिज की थी। रमा, राजामौली से चार साल बड़ी हैं।
राजामौली ने रमा के बेटे को लिया गोद
पहली शादी से रमा को एक बेटा कार्तिकेय भी है, जिसे राजामौली ने गोद ले लिया था। कपल ने एक बेटी भी गोद ली, जिसका नाम Mayookha है। कार्तिकेय ने एक्टर जगपति बाबू की भतीजी पूजा प्रसाद से शादी की।