नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा दिखाई पड़ रहा है। सोमवार रात से ही कोहरा छाने लगा था और मंगलवार सुबह यह और भी घना हो गया। मंगलवार सुबह कोहरे के कारण कुछ जगहों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आने वाले दिनों में कोहरा ऐसे ही रहेगा। वहीं मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि कल यानी बुधवार 11 जनवरी और गुरुवार 12 जनवरी को दिल्ली समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट और भी देखने को मिल सकती है। कोहरा अधिक होने की वजह से कई ट्रेनें आज भी घंटों की देरी से चल रही हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है।मंगलवार सुबह लोगों को लगातार दूसरे दिन घना कोहरा देखने को मिला। दिल्ली की सड़कों पर सुबह के वक्त गाड़ियां धीमी रफ्तार से लाइट जलाकर चलती दिख रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब और यूपी में 11-12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इन राज्यों में जहां हल्की बारिश की बात है तो वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े गैप की वजह से कड़ाके की ठंड का लंबा दौर देखने को मिल रहा है।आमतौर पर दो पश्चिमी विक्षोभ के बीच 3 से 4 दिन का अंतराल होता है, लेकिन इस बार यह अंतराल बढ़कर सात दिन का हो गया है। एक पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर को लौटा था और दूसरा सात जनवरी को इस इलाके में पहुंचा। इसको आसान शब्दों में समझा जाए तो बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। राजधानी दिल्ली में ऐसी शीतलहर का सामना साल 2013 में करना पड़ा था। मौसम विभाग का मानना है कि शीतलहर से एक दो दिन थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन 14 से 15 जनवरी के बीच एक बार फिर से शीतलहर वापसी होगी। दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान में बुधवार से बादल छा सकते हैं और 14 जनवरी से शीतलहर और कोहरा दोनों वापसी कर सकते हैं।