अब सफर के दौरान रेल यात्री व्हाट्सऐप के जरिए खाना ऑर्डर कर सकेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की फूड डिलीवरी सर्विस जूप (Zoop) ने जियो हैप्टिक के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है। सुविधा फिलहाल 100 से अधिक स्टेशनों पर शुरू की गई है।
खाना मंगवाने के लिए पीएनआर जरूरी
रेल
यात्री अब नए व्हाट्सऐप चैटबोट के जरिए मैसेज कर खाना मंगवा सकेंगे। खाना
ऑर्डर करने के लिए यात्री को अपने पीएनआर का इस्तेमाल करना होगा और उसका
ऑर्डर सीधे सीट पर डिलीवर कर दिया जाएगा। यात्री अपने ऑर्डर को रियल टाइम
में ट्रैक भी कर सकते हैं। साथ ही कोई दिक्कत आने पर सपोर्ट टीम की मदद भी
ले सकते हैं।
फिलहाल 100 से ज्यादा स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
रेलवे
के अनुसार व्हाट्सएप पर +91 7042062070 पर जूप के साथ चैट कर सकते हैं।
फिलहाल ये सेवा विजयवाड़ा, वडोदरा, मुरादाबाद, वारंगल के अलावा दीन दयाल
उपाध्याय, कानपुर, आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, बल्हारशाह जंक्शन और 100 से
अधिक रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।
ट्रेन में व्हाट्सएप से ऐसे ऑर्डर करें खाना