डांसर और एक्टर राघव जुयाल इन दिनों आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वह पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फरहाद सामजी की निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, जगपति बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं। ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। प्रमोशन्स के बीच राघव ने हाल ही में शहनाज़ के साथ डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्ट किया।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, सलमान ने Shehnaaz Gill को 'आगे बढ़ने' और मूव ऑन करने के लिए कहा और इस पर शहनाज ने जवाब दिया, 'कर गई मैं मूव ऑन'। कुछ ही समय में, यह अनुमान लगाया गया कि वह राघव को डेट कर रही हैं और सलमान ने उनके रिश्ते पर इशारा किया। हालंकि, अब Raghav Juyal ने दावों को खारिज किया है और कहा कि उनके पास प्यार के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा, 'जो इंटरनेट की चीजें हैं, वो मेरे तक नहीं आती। मुझे नहीं पता कि वो सच है या झूठ, जब तक मैं वो देख ना लूं या सुन्न ना लूं नहीं मानूंगा।'
राघव ने शहनाज से अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बस उनका काम बोले। राघव ने शेयर किया, 'मैं फिल्म के लिए आया हूं, और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक एक्टर के रूप में, एक डांसर के रूप में और लोग एक होस्ट बनते देखें। मेरा काम बोले, बस! बाकी ये सब चीजे होती रहती हैं। ऐसा कुछ नहीं है और ये होगा भी नहीं, क्योंकि मेरे पास वक्त नहीं है। मैं डबल शिफ्ट में काम कर रहा हूं। अभी मेरी हालत ऐसी है कि वक्त ही नहीं इन सब चीजों के लिए। मैं अपने काम और फिल्म के बारे में बात करना चाहूंगा, बस।'सलमान ने शहनाज के फैंस को सुनाया
दूसरी ओर, शहनाज ने अभी तक अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। कपिल शर्मा के शो में आने के दौरान, सलमान ने सोशल मीडिया पर 'सिडनाज़' को ट्रेंड कराने वाले यूजर्स को हवा दे दी। उन्होंने कहा कि यह शहनाज को ये सब इफेक्ट करता है और उन्हें आगे नहीं बढ़ने देता। इस बीच, 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।