फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के दौरान विक्की कौशल 'ऑब्सेस्ड' गाने 'गड्डियां उचिया रखिया' पर डांस ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उनके डांस स्टेप्स और अंदाज को लेकर खूब चर्चा रही थी और विक्की के इस डांस की कॉपी बाकी लोगों ने भी की। अब साउथ की 'पुष्पा' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी विक्की कौशल के इस डांस की नकल करती दिख रही हैं और ये लेटेस्ट वीडियो इस वक्त खूब चर्चा में है।
'पुष्पा' से अपने 'सामी सामी' गाने को लेकर मशहूर रहीं रश्मिका इस बार विक्की कौशल के 'ऑब्सेस्ड' डांस को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। रश्मिका 'गड्डियां उचिया रखिया' पर विक्की कौशल के तरह ही लटके-झटके दिखाने की कोशिश कर रही हैं। रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिखाया अपने फेवरेट सॉन्ग पर डांस
बता दें कि रश्मिका ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था और लोगों ने उनसे कई सवाल पूछे। इसी दौरान एक फैन ने उनके पसंदीदा गाने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह ट्रेंडिंग पंजाबी ट्रैक 'ऑब्सेस्ड' की दीवानी हैं। उन्होंने इसी वायरल गाने पर डांस करते हुए ये वीडियो पोस्ट किया जिसे इन दिनों विक्की के गाने से जाना जाता है।
रश्मिका ने कहा- विक्की कौशल की वजह से इस गाने की हैं फैन
रश्मिका ने ये भी बताया है कि विक्की कौशल की वजह से ही वो इस गाने से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि विक्की कौशल के प्रभावशाली डांस मूव्स इंटरनेट पर वायरल होने के बाद 'ऑब्सेस्ड' ट्रैक को और भी अधिक पॉप्युलैरिटी मिली है। रश्मिका अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसकी शूटिंग खत्म हो गई है। फिल्म का निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जिसमें रणबीर कपूर और अनिल कपूर हैं।