सलमान खान के होस्ट वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' अपने पहले 'वीकेंड का वार' पर आ चुकी है, जो अपने शुरुआत से ही चर्चा में है। इस शो में एंट्री के साथ ही पुनीत सुपरस्टार ने सबके नाक में दम कर दिया था और परेशान होकर 'बिग बॉस' ने 24 घंटे के भीतर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, बिग बॉस ने ये काम हाउसमेट्स की मदद से किया और उनसे वोटिंग के बाद ही ये फैसला लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज़ और कॉमेंट्स नजर आए जिसमें पुनीत के फैन्स का गुस्सा दिखा। लोगों ने पुनीत के फिर से एंट्री की मांग भी की। अब जो नई रिपोर्ट सामने आई है उसमें कहा जा रहा है कि पुनीत सुपरस्टार की घर में दोबारा एंट्री हो सकती है और इस बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर वो इस घर में दाखिल हो सकते हैं।आज रात यानी शनिवार की रात इस शो का पहला 'वीकेंड का वार' है। 'बिग बॉस' से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी रखने वाली 'द खबरी' ने ट्वीट कर बताया है कि इस शो में पुनीत सुपरस्टार की फिर से हो सकती है। हालांकि, कहा ये भी गया है इसे लेकर कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है।
पुनीत 'बिग बॉस ओटीटी 2' में ले सकते हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री
पुनीत सुपरस्टार को 'बिग बॉस' से इसलिए हटाया गया था क्योंकि वह घर के अंदर की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा रहे थे। हालांकि, शो से निकलने के बाद उन्हें फैन्स का भरपूर प्यार मिला। TellyChakkar की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुनीत वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में वापसी कर सकते हैं क्योंकि फैन क्लब का सुझाव है कि वह एक होटल के कमरे में रह रहे हैं।
'वीकेंड का वार' जबरदस्त होगा
वहीं 'बिग बॉस तक' के अकाउंट से यह कन्फर्म किया गया है कि पुनीत 'बिग बॉस ओटीटी 2' में वापस आ रहे हैं। अगर वाकई पुनीत इस घर में लौटते हैं तो 'वीकेंड का पहला वार' जबरदस्त होगा। देखना होगा कि सलमान पुनीत की क्लास लगाते हैं या फिर शो के अंदर उनका दोबारा जोरदार स्वागत करते हैं।