'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी कंटेस्टेंट को उसकी हरकतों की वजह से शो शुरू होने के 12 घंटे के भीतर ही बेघर कर दिया गया हो। शनिवार को Bigg Boss OTT 2 की धमाकेदार शुरुआत हुई और ग्रैंड प्रीमियर खत्म होते ही शो के कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार हर किसी के लिए सिरदर्द बन गए। उनकी घटिया हरकतों और नॉनस्टॉप की बकवास ऐसी रही कि बिग बॉस को घरवालों की आपसी सहमति से पुनीत को शो से बेदखल करना पड़ा। लेकिन लगता है कि इस इंस्टाग्राफ इन्फ्लुएंशर से पल्ले कुछ नहीं पड़ा है। शो से बाहर निकलने के बाद भी पुनीत कुमार का बड़बोलापन जारी है। उन्होंने अब एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है- पुनीत कुमार सबका बाप था, है और रहेगा।
Puneet Superstar ने प्रीमियर एपिसोड खत्म होने और लाइव फीड शुरू होने के साथ ही अजीब हरकतें शुरू कर दी थीं। रात में जहां वह बाथरूम में मुंह पर टूथपेस्ट लगाते और सिर पर फिनाइल की बोलत डालते हुए दिखे, वहीं अगले दिन सुबह उठते ही उन्होंने नॉनस्टॉप बोलना शुरू कर दिया। वह एक ही बात को लगातार बोलते रहे। इस दौरान वह घर में लगे कैमरों के साथ छेड़छाड़ करते दिखे। टॉयलेट सीट पर गंदगी के कारण भी पुनीत घरवालों के निशाने पर रहे। पुनीत लगातार अपने अंदाज में बिग बॉस को धमकी देते रहे। मेकर्स को 'नल्ला', 'चांटे मारूंगा साले' और ऐसा ही बहुत कुछ कहते हुए सुने गए। पुनीत कुमार का दावा- मुझे लाखों लोगों ने मैसेज किया
अब घर से बेघर होने के बाद पुनीत ने एक 15 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कहते हैं, 'दोस्तों, मेरे पास लाखों लोगों के मैसेज आए कि पुनीत भाई तुम्हारी वजह से हमने जियो सिनेमा के ऐप को अनइंस्टॉल कर दिया है। अब हम शो नहीं देखेंगे, क्योंकि पुनीत कुमार बाप था, बाप है और बाप रहेगा इंडस्ट्री का। इतने चांटे मारूंगा सालों को।'
अपनी रैकिंग गिराए जाने से भी भड़के हुए थे पुनीत सुपरस्टार
अपने अजीब और पागलपन भरे वीडियोज के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर पुनीत सुपरस्टार, बिग बॉस के घर के अंदर भी उसी अवतार में नजर आए। उन्हें इस बात का भी कष्ट था कि जब जनता ने उन्हें नंबर-2 रैकिंग दी थी, तो 'जनता की आवाज' बनकर आए जजों के पैनल ने उन्हें 10वीं रैंकिंग क्यों दी। इस कारण वह लगातार बेकार की बेहूदा बातें करते दिखे। इतना ही नहीं, वह बिग बॉस की फटकार के बाद भी कहते रहे कि उन्हें शो में नहीं रखना है तो मत रखो, दरवाजा खोलो और निकाल दो।
पुनीत सुपस्टार खुद को मानते हैं 'लॉर्ड'
वैसे, पुनीत कुमार ने शो में एंट्री लेने से पहले भी यह कहा था कि वह शो के होस्ट सलमान के सिरदर्द का कारण बनेंगे। 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में पुनीत ने कहा था, 'शो में ये लोग ऐसा इंसान बनकर आते हैं, जो वो नहीं हैं। वो एक-दूसरे को गालियां देते रहते हैं और महिलाओं का अपमान करते रहते हैं। लेकिन लोग मुझे 'लॉर्ड पुनीत' कहते हैं और इसका एक कारण है। मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूं और मुझे यकीन है कि फैंस इस गुण के कारण मुझे वोट करेंगे।'
पुनीत कुमार ने कहा था- सलमान खान को डिस्प्रिन की जरूरत पड़ेगी
पुनीत ने इस बातचीत में सलमान खान के बारे में कहा, 'मैं यही कहना चाहूंगा कि उन्हें स्टॉक में पर्याप्त मात्रा में डिस्प्रिन की दवा रख लेनी चाहिए। हर बार जब वह मुझे सुनेंगे तो उन्हें एक डिस्प्रिन दवा की जरूरत होगी। मेरे डायलॉग्स से उन्हें जरूर चिढ़ होगी। मुझे यकीन है कि वह सवाल करेंगे कि मेकर्स मुझे कहां से पकड़ के लाए हैं।'
अब बिग बॉस ओटीटी 2 में बचे हैं ये 12 कंटेस्टेंट
बहरहाल, पुनीत कुमार अब शो से बाहर हैं। ऐसे में शो में 12 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें पूजा भट्ट, फलक नाज, आकांक्षा पुरी, अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी, जिया शंकर, साइरस ब्रोचा, आलिया सिद्दीकी, बेबिका धुर्वे, जाद हदीद, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हाण शामिल हैं।