Swastika Mukherjee को प्रोड्यूसर ने भेजा धमकीभरा मेल, कहा-बात मानो वरना न्यूड और मॉर्फ्ड फोटोज कर देंगे लीक

Updated on 05-04-2023 09:46 PM
'कला', 'पाताललोक', 'क्रिमिनस जस्टिस सीजन 3' जैसी तमाम फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि उन्हें बंगाली फिल्म 'शिबपुर' के को-प्रोड्यूसर संदीप सरकार और उनके एसोसिएट्स रवीश शर्मा ने धमकी भरे ईमेल भेजे हैं। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन दोनों के पास स्वास्तिका की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जिनसे छेड़छाड़ किया गया है। वह उसे पॉर्नोग्राफी वेबसाइट पर लीक करने की धमकी दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने कोलकाता के गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।

स्वास्तिका मुखर्जी को मिली धमकी

'ईटाइम्स' से बातचीत के दौरान स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया- फिल्म की शूटिंग अगस्त/सितंबर 2022 में हुई थी। मैंने अपनी 100 पर्सेंट दिया और मुझे मेरे और इंडो अमेरिकाना प्रोडक्शन के बीच 8 जुलाई, 2022 को हुए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से पेमेंट दी गई। प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया एक भी भुगतान कॉन्ट्रैक्ट के बाहर नहीं है। पार्टनर्स संदीप सरकार, पिछले एक महीने से मुझे और मेरी मैनेजर श्रीस्ती जैन को अपमानजनक और यौन उत्पीड़न करने वाले ईमेल के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है। संदीप सरकार ने ईमेल पर माना है कि उन्होंने हमारे ईमेल आईडी को अपने दोस्त और एसोसिएट रवीश शर्मा के साथ शेयर की है।

कॉपरेट करने के लिए धमकाया जा रहा

स्वास्तिका मुखर्जी ने आगे बताया कि रवीश शर्मा ने मेरी न्यूड फोटोज के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले ईमेल भेजे हैं, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक करने और ऐसी सभी नेकेड फोटोज को उन पर लीक करने के साथ-साथ पॉर्न वेबसाइट पर डालने की भी धमकी दी है। संदीप सरकार भी लगातार मुझे यह कहकर धमका रहा है कि मैं पैसे वसूल कर रही हूं और फिल्म के मार्केटिंग और प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले रही हूं, जबकि मुझे केवल वही पैसे मिले हैं जो कि कॉन्ट्रैक्ट में बताए गए थे। मुझे या मेरी मैनेजर को आज तक किसी भी मार्केटिंग प्लानिंग के बारे में नहीं बताया गया।

डायरेक्टर को भी बदनाम किया जा रहा है

स्वास्तिका मुखर्जी ने आगे बताया- फिल्म का पोस्ट भी हमें डायरेक्टर अरिंदम भट्टाचार्य ने भेजा था। फिल्म का पोस्टर 28 मार्च को मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया गया है। इसके अलावा कोई प्लानिंग, पोस्टर या डेट्स मुझसे शेयर नहीं की गई हैं और न ही बातचीत हुई है। मेरे साथ-साथ डायरेक्टर अरिंदम भट्टाचार्य को भी लगातार बदनाम किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है।

स्वास्तिका के साथ-साथ मैनेजर को भी लपेटा

स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया कि वह इंडो अमेरिकाना प्रोडक्शन के किसी भी सदस्य के साथ किसी भी कम्यूनिकेशन में हिस्सा नहीं लेना चाहती हैं। उनका कहना है- मैं इस फिल्म के संबंध में किसी भी मार्केटिंग या प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं। वो मुझे और मेरे मैनेजर को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। हमारी शारीरिक और मानसिक हालत खराब हो रही है।

फिल्म की शूटिंग के दौरान नहीं हुई मुलाकात

स्वास्तिका मुखर्जी ने कहा OTT Play को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पूरी फिल्म की शूटिंग और डबिंग के दौरान कभी संदीप सरकार से नहीं मिलवाया गया। वो दूसरी को-प्रोड्यूसर को जानती थीं, उनसे ही उनकी बातें होती थीं। उनका नाम अजंता सिन्हा रॉय है। अचानक से संदीप सरकार ने धमकी भरा मेल भेजना शुरू कर दिया। उन्होने दावा किया कि वो अमेरिकी नागरिक हैं। और उन्होंने कोऑपरेट नहीं किया तो वह US कंस्यूलेट से सम्पर्क करेंगे और फिर उन्हें कभी भी US का वीजा नहीं मिलेगा।

फिल्म की रिलीज बदली, मगर स्वास्तिका को नहीं बताया

स्वास्तिका मुखर्जी ने इस दौरान बताया, संदीप सराकर ने मुझे पुलिस कमिश्नर और चीफ मिनिस्टर से न जाने कहां-कहां घसीटने की धमकी दी है। मुझे वाकई नहीं पता कि कोऑपरेशन का मतलब क्या है। मैंने फिल्म की शूटिंग की और इसे डब किया। मेरा कभी भी प्रमोशनल एक्टिविटीज में हिस्सा लेने का मन नहीं था। पहले यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी। मगर मुझे बिना बताए डेट्स बदल दी।

महीनेभर पहले की थी शिकायत

स्वास्तिका मुखर्जी के मुताबिक, उन्होंने महीनेभर पहले पुलिस को शिकायत कर दी थी लेकिन अभी ये सब चीजें रुक नहीं रही हैं। EIMPA (ईस्ट इंडिया मोशन पिक्चर्स असोसिएशन) से भी एक्ट्रेस ने मदद मांगी थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
 13 January 2025
टीवी की दुनिया में धूम मचाने वाले सुपरहीरो 'शक्‍त‍िमान' पर फिल्‍म की लंबे समय से चर्चा है। फिल्‍म में लीड रोल में रणवीर सिंह होंगे, यह खबर भी सुर्ख‍ियों में…
 13 January 2025
पूरा देश 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने जा रहा है। टीवी एक्ट्रेस डॉल्फिन दुबे ने भी इस पर्व से जुड़ी अपनी यादें ताजा की हैं। उन्हें आखिरी…
 13 January 2025
एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल ने रविवार को X यानी ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल इस पोस्ट में…
 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
Advt.