स्वास्तिका मुखर्जी के मुताबिक, उन्होंने महीनेभर पहले पुलिस को शिकायत कर दी थी लेकिन अभी ये सब चीजें रुक नहीं रही हैं। EIMPA (ईस्ट इंडिया मोशन पिक्चर्स असोसिएशन) से भी एक्ट्रेस ने मदद मांगी थी।
'ईटाइम्स' से बातचीत के दौरान स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया- फिल्म की शूटिंग अगस्त/सितंबर 2022 में हुई थी। मैंने अपनी 100 पर्सेंट दिया और मुझे मेरे और इंडो अमेरिकाना प्रोडक्शन के बीच 8 जुलाई, 2022 को हुए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से पेमेंट दी गई। प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया एक भी भुगतान कॉन्ट्रैक्ट के बाहर नहीं है। पार्टनर्स संदीप सरकार, पिछले एक महीने से मुझे और मेरी मैनेजर श्रीस्ती जैन को अपमानजनक और यौन उत्पीड़न करने वाले ईमेल के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है। संदीप सरकार ने ईमेल पर माना है कि उन्होंने हमारे ईमेल आईडी को अपने दोस्त और एसोसिएट रवीश शर्मा के साथ शेयर की है।
स्वास्तिका मुखर्जी ने आगे बताया कि रवीश शर्मा ने मेरी न्यूड फोटोज के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले ईमेल भेजे हैं, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक करने और ऐसी सभी नेकेड फोटोज को उन पर लीक करने के साथ-साथ पॉर्न वेबसाइट पर डालने की भी धमकी दी है। संदीप सरकार भी लगातार मुझे यह कहकर धमका रहा है कि मैं पैसे वसूल कर रही हूं और फिल्म के मार्केटिंग और प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले रही हूं, जबकि मुझे केवल वही पैसे मिले हैं जो कि कॉन्ट्रैक्ट में बताए गए थे। मुझे या मेरी मैनेजर को आज तक किसी भी मार्केटिंग प्लानिंग के बारे में नहीं बताया गया।
स्वास्तिका मुखर्जी ने आगे बताया- फिल्म का पोस्ट भी हमें डायरेक्टर अरिंदम भट्टाचार्य ने भेजा था। फिल्म का पोस्टर 28 मार्च को मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया गया है। इसके अलावा कोई प्लानिंग, पोस्टर या डेट्स मुझसे शेयर नहीं की गई हैं और न ही बातचीत हुई है। मेरे साथ-साथ डायरेक्टर अरिंदम भट्टाचार्य को भी लगातार बदनाम किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है।
स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया कि वह इंडो अमेरिकाना प्रोडक्शन के किसी भी सदस्य के साथ किसी भी कम्यूनिकेशन में हिस्सा नहीं लेना चाहती हैं। उनका कहना है- मैं इस फिल्म के संबंध में किसी भी मार्केटिंग या प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं। वो मुझे और मेरे मैनेजर को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। हमारी शारीरिक और मानसिक हालत खराब हो रही है।
स्वास्तिका मुखर्जी ने कहा OTT Play को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पूरी फिल्म की शूटिंग और डबिंग के दौरान कभी संदीप सरकार से नहीं मिलवाया गया। वो दूसरी को-प्रोड्यूसर को जानती थीं, उनसे ही उनकी बातें होती थीं। उनका नाम अजंता सिन्हा रॉय है। अचानक से संदीप सरकार ने धमकी भरा मेल भेजना शुरू कर दिया। उन्होने दावा किया कि वो अमेरिकी नागरिक हैं। और उन्होंने कोऑपरेट नहीं किया तो वह US कंस्यूलेट से सम्पर्क करेंगे और फिर उन्हें कभी भी US का वीजा नहीं मिलेगा।
स्वास्तिका मुखर्जी ने इस दौरान बताया, संदीप सराकर ने मुझे पुलिस कमिश्नर और चीफ मिनिस्टर से न जाने कहां-कहां घसीटने की धमकी दी है। मुझे वाकई नहीं पता कि कोऑपरेशन का मतलब क्या है। मैंने फिल्म की शूटिंग की और इसे डब किया। मेरा कभी भी प्रमोशनल एक्टिविटीज में हिस्सा लेने का मन नहीं था। पहले यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी। मगर मुझे बिना बताए डेट्स बदल दी।
स्वास्तिका मुखर्जी के मुताबिक, उन्होंने महीनेभर पहले पुलिस को शिकायत कर दी थी लेकिन अभी ये सब चीजें रुक नहीं रही हैं। EIMPA (ईस्ट इंडिया मोशन पिक्चर्स असोसिएशन) से भी एक्ट्रेस ने मदद मांगी थी।