पति निक जोनस के कॉन्सर्ट में भाभी सोफी को KISS करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, वीडियो वायरल
Updated on
20-03-2023 08:26 PM
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का जादू चला चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में मार्किस थिएटर में जोनास ब्रदर्स यानी केविन जोनास, निक जोनास और जो जोनास के कॉन्सर्ट में नजर आईं। एक्ट्रेस ने इस इवेंट को फुलटू इंजॉय किया। उन्होंने निक के साथ-साथ सुर में सुर मिलाए। वह ऑडिटोरियम में जमकर झूमती हुई भी दिखाई दीं। इस कॉन्सर्ट के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई अपना प्यार लुटा रहा है।
एक फैन अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किए हैं, उसमें प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ऑडियंस के बीच बैठी हैं और स्टेज पर परफॉर्म कर रहे पति निक जोनस के गाने पर थिरक रही हैं। उनके साथ गा भी रही हैं। भाभी सोफी टर्नर भी उनके पास खड़ी हुईं और गाने का लुत्फ उठा रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने किया भाभी को किस
वहीं, दूसरे वीडियो में प्रियंका ने सोफी के कॉन्सर्ट में पहुंचने पर उनका स्वागत किया। उन्होंने एक-दूसरे को किस भी किया। जोनास ब्रदर्स की परफॉर्मेंस खत्म होने पर प्रियंका को चीयर और हूटिंग करते हुए भी देखा गया। एक वीडियो में, प्रियंका और निक कंसर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने उनके हाथ को थाम रखा है। इवेंट के लिए प्रियंका ने व्हाइट ड्रेस, ब्लैक कोट और मैचिंग बूट्स कैरी किए हुए थे।