प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने नाम का झंड़ा गाड़ चुकी हैं। मजेदार ये है कि प्रियंका का नाम साल 2022-23 की दुनिया की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस में शामिल हो चुका है। यहां बता दें कि 'क्वॉन्टिको' और 'सीटाडेल' जैसे हॉलीवुड शोज़ में नजर आ चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने साल 2010 में 'खतरों के खिलाड़ी' को भी होस्ट किया था, जिसे अब रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। मजेदार ये भी है कि प्रियंका ने इस शो में अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था।
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2010 में 'Fear Factor: Khatron Ke Khiladi' के सीजन 3 को होस्ट किया था। इस शो को लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी एक्साइटेड भी थीं। दरअसल इसके पीछे एक और खास वजह थी क्योंकि प्रियंका चोपड़ा इस शो में अक्षय कमार की जगह नजर आ रही थीं। अब प्रियंका के बर्थडे पर उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें वह 'खतरों के खिलाड़ी' के कंटेस्टेंट्स का परिचय कराती दिख रही हैं, जिसमें 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आ रहे साइरस ब्रोचा भी नजर आ रहे हैं।
इस शो में राहुल बोस, राहुल देव से लेकर कुणाल खेमू जैसे कई फेमस कंटेस्टेंट्स
इस शो के लिए प्रियंका चोपड़ा ने तगड़ी मेहनत की थी। 'खतरों के खिलाड़ी 3' में शब्बीर अहलूवालिया, ऋत्विक भट्टाचार्य, डीनो मोरिया, मिलिंद सोमन, मनजोत सिंह, अभिषेक कपूर, राहुल बोस, टेरेंस लुईस, करण सिंह ग्रोवर, राहुल देव, अंगद बेदी, अरमान इब्राहिम औऱ कुणाल खेमू बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आए थे। प्रियंका चोपड़ा ने बताया भी था कि वो इस शो को होस्ट करने के लिए क्यों इतनी एक्साइटेड हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया- क्यों कहा शो को हां
प्रियंका ने शो लॉन्च के मौके पर कहा था कि उन्हें इस शो की थीम काफी पसंद है और ये उनकी पर्सनैलिटी से मैच करने वाला शो है, जिसे होस्ट करने को लेकर काफी खुश हैं। प्रियंका ने ये भी कहा था कि चूंकि इस शो की शूटिंग के लिए उन्हें अधिक वक्त नहीं देना है इसलिए भी उन्होंने इस शो को होस्ट करने के लिए चुना।
प्रियंका ने कूर्ग के जंगलों में अपने लिए एक स्पेशल जिम तैयार करवाया था
बताया गया था कि खुद को तैयार करने के लिए प्रियंका ने कूर्ग के जंगलों में एक स्पेशल जिम तैयार करवाया था, जहां वो विशाल भारद्वाज की फिल्म 'सात खून माफ' की शूटिंग भी कर रही थीं। चर्चा थी कि प्रियंका पर इस शो की तैयारी की ऐसी धुन चढ़ी थी कि उन्होंने जिम के लिए खास इक्विपमेंट्स को ट्रेन, प्लेन और गाड़ियों से कूर्ग के जंगलों तक पहुंचाया गया है।
प्रियंका ने कहा था- स्टंट्स से मुझे डर लग रहा है
प्रियंका ने तब ये भी कहा था, 'मेरे लिए कूर्ग में एक स्पेशल जिम तैयार किया गया है क्योंकि मुझे खतरों के खिलाड़ी जॉइन करने से पहले अपनी बॉडी को और बेहतर शेप देना होगा। इस शो की शूटिंग के लिए मुझे अगस्त में ब्राजील जाना है और इससे पहले मुझे अपनी ट्रेनिंग पूरी करनी है। हालांकि मैं आपको अपने स्टंट्स के बारे में नहीं बता सकती, लेकिन इतना तय है कि इनसे मुझे डर लग रहा है।'