बिग बॉस 16 की मोस्ट फेवरेट और फेमस जोड़ी अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की रही। दोनों घर से निकलने के बाद कम ही साथ दिखाई दिए हैं। कुछ दिन पहले इन्हें 'जुनूनियत' के सेट पर भी देखा गया था। हाल ही में इन दोनों का एक प्यारा-सा म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था। खैर। अब एक बार इन्हें फिर देखा गया है। अकेले नहीं मगर साजिद खान के साथ। ये तीनों मुंबई में स्पॉट हुए हैं। रियलिटी शो में भी इन तीनों की बॉन्डिंग को देखा गया था। खासकर अंकित गुप्ता और साजिद खान की दोस्ती को लोगों ने पसंद भी किया था। अब ये दोबारा मिले हैं और ढेर सारी बातें भी किए हैं।साजिद खान (Sajid Khan), प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता (Priyanka Chahar Chodhary) ने मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने साजिद खान से मजाक में भी कह दिया कि अब वो 'आशिकी 4' बना सकते हैं और उन दोनों का कास्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, साजिद खान ने मंडली के टूटने पर भी बात की। अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के बीच आई दरार के बारे में अपनी राय रखी।साजिद खान ने अंकित संग दोस्ती पर कहा
साजिद खान ने रीयूनियन के लिए कहा- जैसा कि हमने रियलिटी शो में बहुत कहा था कि घर से बाहर जाने के बाद मिलेंगे। ये वही है। एविक्ट होने के बाद अंकित अपने शो में बहुत व्यस्त हो गया था। लेकिन जब ये मुंबई आया है तो इसने मिलने का प्लान बनाया। मैं प्रियंका और अंकित से फोन पर बात करता रहता हूं। और इससे ये साबित होता है कि हमारा घर में रिश्ता सच्चा था। कैमरे के लिए नहीं था। हम दोस्त इसलिए नहीं कि हमें दोस्त बनना है। बल्कि हमारा बॉन्ड वाकई है। हमारा कनेक्शन वाकई है।साजिद खान बनाएंगे फिल्म?
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने चंडीगढ़ से मुंबई आने के बारे में कहा- मुझे अच्छा लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि मैं घर आ गया हूं। में बहुत खुश हूं। मुंबई मेरा लंबे समय से घर रहा है और मैं इसे याद करता हूं। मैं आता रहूंगा। इसके अलावा जब मीडिया ने सवाल किया कि हीरो-हिरोइन और डायरेक्टर तीनों यहां हैं तो क्या कोई फिल्म बनाएंगे? इस पर साजिद ने कहा- क्यों नहीं? अगर कोई इंट्रस्टिंग स्क्रिप्ट होगी तो क्यों नहीं बनाऊंगा।अब्दु-एमसी स्टैन पर बोले साजिद खान
इसके बाद तुरंत अंकित गुप्ता ने कहा साजिद खान को अब 'आशिकी 4' बनानी चाहिए और प्रियंका और उन्हें लेना चाहिए। तो साजिद खान ने कहा- तुझे तो ले लेंगे। मुझे कौन लेगा। इन सब बातचीत के दौरान साजिद खान ने अब्दु-स्टैन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वो दोनों बहुत जवान हैं। स्टैन 23 का है और अब्दु 19 का है। दोस्तों में ऐसी लड़ाई होती रहती है। ये आम बात है। ये कोई बड़ी बात नहीं। मुझे पक्का पता है कि जब अब्दु भारत आएगा तो वो हम मिलेंगे और अच्छा खाना खाएंगे। मुझे लहता है कि सिर्फ एक गले मिलने से सब ठीक हो जाएगा। मुझे लगता है कि इनकी फोन पर बात भी हुई है। मुझे ये भी लगता है कि नंबर्स के लिए ये चीजें सोशल मीडिया पर खीची जा रही है।